देश के सबसे युवा डिप्टी CM बने तेजस्वी यादव ने अपने आलोचकों को ट्विटर पर जवाब दिया है. उन्होंने लिखा कि लोग किताब का अंदाजा उसके कवर से न लगाएं. तेजस्वी ने शनिवार शाम नवनियुक्त कैबिनेट की पहली बैठक से पहले ट्विटर पर अपने आलोचकों को जवाब दिया है.
गौरतलब है कि पहली बार विधायक बने 26 साल के तेजस्वी यादव को बिहार का डिप्टी मुख्यमंत्री बनाया गया है. तेजस्वी को पथ निर्माण, भवन निर्माण और पिछड़ा-अतिपिछड़ा कल्याण मंत्रालय भी दिया गया है. उनके बड़े भाई तेज प्रताप को स्वास्थ्य, लघु सिंचाई और पर्यावरण मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया है. इस फैसले की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है. तेज प्रताप ने अपने शपथ ग्रहण के दौरान अपेक्षित का उच्चारण उपेक्षित कर दिया था जिसके बाद उन्हें दोबारा शपथ दिलाया गया. इस बात की भी सोशल मीडिया पर काफी खिल्ली उड़ाई गई.
I will leave no stone unturned for development & to increase the value of Brand Bihar,so that @NitishKumar can be proud of me as his deputy
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 21, 2015
No one should try judging a book by its cover. Potential, like sweet nectar & bitter medicine takes time to show its real benefit.
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 21, 2015
Rest assured that vigor & liveliness of youth in Bihar Cabinet will be ably guided n utilized by tested CM, for the welfare of ppl of Bihar
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 21, 2015
Cynic, biased ones with vested interest will always be dismissive but stakeholders-people of Bihar-will reap fruits trust shown in youth
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 21, 2015
विरोधियों के हमलों का जवाब देने के लिए तेजस्वी यादव ने ट्विटर को चुना. तेजस्वी ने लिखा कि वो उप मुख्यमंत्री के तौर पर पूरी जान लगा देंगे. उन्होंने लिखा कि वो बिहार के विकास के लिए और ब्रांड बिहार को बड़ा बनाने के लिए काम करेंगे. तेजस्वी ने लिखा कि वह इतना बेहतर करने की कोशिश करेंगे कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनपर नाज होगा. अपने विरोधियों को आड़े हाथों लेते हुए तेजस्वी ने लिखा, लोगों को किताब का अंदाजा उसके कवर से नहीं लगाना चाहिए.
उन्होंने कहा मेहनत और प्रतिभा धीरे-धीरे ही सामने आती है. तेजस्वी ने लिखा कि बिहार की जनता ने युवा शक्ति पर भरोसा दिखाया है जिसका सुफल उन्हें जरूर मिलेगा. अपनी और बड़े भाई तेज प्रताप की आलोचना पर तेजस्वी ने लिखा, 'निंदा करने वाले पक्षपाती लोग हमेशा सच्चाई से मुंह मोड़ते रहेंगे. तेजस्वी ने भरोसा दिलाया की बिहार की जनता की अपेक्षाओं पर वह पूरी तरह खरे उतरेंगे.