नागरिकता संशोधन कानून लागू होने के बाद लगातार देश में इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. वहीं सरकार और सत्ताधारी पार्टी बीजेपी इस कानून से समर्थन में रैलियां कर रही है. ऐसी ही एक रैली में बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने प्रदर्शनकारियों का मजाक उड़ाते हुए उन्हें पंक्चरवाला और अनपढ़ बताया है.
बेंगलुरु दक्षिण सीट से बीजेपी के युवा सांसद ने रविवार को एक रैली में कहा कि सिर्फ पंक्चर जोड़ने वाले और अनपढ़ लोग ही इस कानून का विरोध कर रहे हैं. उनके इस बयान का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
अनपढ़ कर रहे हैं विरोध
कानून के समर्थन में निकाली गई रैली को संबोधित करते हुए सूर्या ने कहा, 'जो लोग बेंगलुरु के आईटी सेक्टर में काम करते हैं, वकील, इंजीनियर्स, जो विकास में अपना योगदान देते हैं. रोजमर्रा के कामगार, रिक्शा ड्राइवर सभी इस रैली में साथ खड़े हैं.' तेजस्वी ने कहा, 'लेकिन ये अनपढ़, अगर तुम इनका सीना चीर के देखोगे तो तुम्हें दो शब्द भी नहीं मिलेंगे, पंक्चरवालों की तरह, सिर्फ यही लोग इस कानून का विरोध कर रहे हैं.'
Want to know what privilege sounds like?
MP @Tejasvi_Surya, who hails from a rich political family, mocks CAA protestors as ILLITERATES and PUNCTURE WALAS
Are the poor not supposed to protest now?
Such crass elitism is unbecoming of a parliamentarianpic.twitter.com/Ijn3vuYLGB
— Srivatsa (@srivatsayb) December 23, 2019
कांग्रेस नेता श्रीवास्तव ने तेजस्वी सूर्या के बयान का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, 'अमीर राजनीतिक परिवार से आने वाले तेजस्वी सूर्या CAA प्रदर्शनकारियों को अनपढ़ और पंक्चरवाला कहकर उनका मजाक बना रहे हैं. क्या अब गरीब विरोध नहीं कर सकता. ऐसी असंवेदनशीलता किसी सांसद को शोभा नहीं देती.'
बता दें कि तेजस्वी सूर्या पहली बार लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचे हैं और उन्हें दिवंगत बीजेपी नेता अनंत कुमार की सीट से पार्टी ने टिकट दिया था. बीजेपी के युवा सांसद को शानदार वक्ता के तौर पर भी जाना जाता है.