अमेरिका में फेसबुक डेटा लीक की खबरों पर सूचना प्रौद्योगिकी और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक को आगाह किया है कि यदि उसने देश की चुनाव प्रक्रिया को किसी भी तरीके से प्रभावित करने का प्रयास किया तो उसे कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. साथ ही उन्होंने फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग को समन करने की बात भी कही. इसी पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर वार किया है.
आरजेडी नेता के अनुसार अगर केंद्र सरकार के पास इतनी ही शक्ति है तो वह बताए कि अब तक उन्होंने घोटालों के आरोपी नीरव मोदी, विजय माल्या और ललित मोदी को समन क्यों नहीं किया. तेजस्वी ने बयान दिया कि बीजेपी की पॉपुलैरिटी में गिरावट आ रही है तो वह फेसबुक के मालिक को समन करने का चैलेंज कर रही है.
As BJP's popularity is going down on Facebook, they are challenging Facebook's owner that he can be summoned. Govt should tell us that if they have powers why can't they summon Nirav Modi, Lalit Modi and Vijay Mallya? : Tejashwi Yadav, RJD pic.twitter.com/5OqMDRM6ll
— ANI (@ANI) March 22, 2018
जेडीयू पर भी निशाना
वहीं ऐसी खबरें आ चुकी हैं कि ये कंपनी भारत में कई राजनीति दलों के लिए काम करती रही है. जेडीयू नेता केसी त्यागी के बेटे इस कंपनी की भारतीय पार्टनर कंपनी के बड़े अधिकारी हैं. केसी त्यागी के बेटे का नाम इस मामले में सामने आने के बाद तेजस्वी ने जेडीयू और केसी त्यागी पर भी हमला बोला. तेजस्वी के अनुसार इस मामले में जिस आरोपी कंपनी का नाम सामने आ रहा है, उसकी क्लाइंट लिस्ट में बीजेपी भी थी. जेडीयू के जनरल सेक्रेटरी के बेटे उस कंपनी को चला रहे थे. तेजस्वी ने कहा कि ऐसे जेडीयू नेता के बेटे के शामिल होने के बाद भी पार्टी कह रही है कि उन्हें कुछ नहीं पता.
Name of the company coming out in this matter is in the BJP client list, run by KC Tyagi's son. JD(U) General Secretary's son is involved and JD(U) is saying that we do not know anything: Tejashwi Yadav, RJD pic.twitter.com/jF7uZa6mVh
— ANI (@ANI) March 22, 2018
केसी त्यागी ने दी सफाई
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार को केसी त्यागी को मिलने के लिए बुलाया था. केसी त्यागी ने कहा है कि अगर उनका बेटा दोषी है तो उसे सजा जरूर मिले, साथ ही उन्होंने जांच की भी मांग की. केसी त्यागी ने कहा कि वे इस मामले में आईटी मंत्री से जांच कराने की मांग करते हैं. केसी त्यागी ने यह जरूर स्वीकार किया कि उनके बेटे ने पिछले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में एलेक्जेंडर के साथ मिलकर काम किया था. हालांकि वे इसे गलत मानते हैं, लेकिन उनके बेटे ने सिर्फ एक प्रोफेशनल के तौर पर काम किया था और वहां मौजूद भारतीय लोगों का मूड जाना था.