बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव जनादेश अपमान यात्रा पर हैं. उन्होंने इस यात्रा के दौरान फिर नीतीश कुमार के डीएनए का मामला उठाया है. तेजस्वी ने बयान जारी कर कहा है कि मैं जनता के बीच गया हूं तो जनता कह रही है नीतीश जी का DNA खराब है. क्या वे अपने DNA की जांच के लिए अब जनता को अपने नाखून और बाल का सैम्पल भेजेंगे?
2015 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मजुफ्फपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार के डीएनए पर सवाल उठाया था और कहा था कि उनका डीएनए ही खराब है तब नीतीश कुमार बीजेपी छोड़ कर महागठबंधन के साथ खड़े थे लेकिन अब जब महागठबंधन छोड़कर फिर बीजेपी के साथ सरकार में है तो महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव फिर से नीतीश कुमार के डीएनए की जांच करवाना चाहते हैं.
तेजस्वी ने कहा कि नीतीश जी को अपने नाखून और बाल दिल्ली से मंगवाकर पटना म्यूजिम में रखवा देना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ियां याद रखें कि जिन लोगों ने बिहार के मुख्यमंत्री को डीएनए को गाली दी थी वो उन्हीं की गोद में चले गए.
इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी जी से भी ट्वीट कर बिहारियों की एक प्रार्थना उनके सामने रखी है. उन्होंने लिखा, "बिहारीयों की @narendramodi जी से करबद्ध प्रार्थना है वो जानना चाहते हैं कि नीतीश जी का DNA पहले खराब था या अब है. देश को बताने की कृप्या करें."
बिहारीयों की @narendramodi जी से करबद्ध प्रार्थना है वो जानना चाहते है कि नीतीश जी का DNA पहले ख़राब था या अब है।देश को बताने की कृप्या करे
— Tejaswi yadav (@YadavTejaswi) August 10, 2017