तेजस्विनी सावंत विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली महिला भारतीय निशानेबाज बन गई हैं. उन्होंने जर्मनी के म्यूनिख में चल रही विश्व चैम्पियनशिप की 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में विश्व रिकार्ड की बराबरी करते हुए सोने का तमगा हासिल किया.
सावंत ने 597 (100,100,100,99,99,99) अंक के स्कोर से रूस की मरीना बाबकोवा द्वारा 1998 में बनाये गये रिकार्ड की बराबरी भी की. यह 29 वर्षीय राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदकधारी अंतिम स्कोर में पोलैंड की इवा जोआना नोवाकोवस्का के साथ बराबरी पर थी, लेकिन अपने कुल शानदार स्कोर से वह शीर्ष स्थान हासिल करने में सफल रही. कजाखस्तान की ओल्गा दोवगन ने 596 के स्कोर से कांस्य पदक हासिल किया.