खराब खाने के बारे में वीडियो जारी करने वाले बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव की पत्नी शर्मिला देवी ने बुधवार को हाई कोर्ट में बताया कि उसने जम्मू स्थित बटालियन कैंप में अपने पति से मुलाकात कर ली है.
शर्मिला ने कहा कि वह मुलाकात से संतुष्ट है और तेज बहादुर सुरक्षित है. हाईकोर्ट ने शर्मिला का पक्ष सुनने के बाद उसकी याचिका का निपटारा कर दिया है. सुनवाई के दौरान बीएसएफ के वकील गौरव कंठ ने हाईकोर्ट को बताया कि यादव ने नया मोबाइल खरीद लिया है. उस पर अपने परिवार से बात करने पर कोई रोकटोक नहीं है. उन्होंने कहा कि जिस फोन से उसने सोशल मीडिया में वीडियो अपलोड किया था, उसे जांच के लिए जब्त किया गया है.
10 फरवरी को खंडपीठ ने बीएसएफ को निर्देश दिया था कि शर्मिला को अपने पति से मिलने व उसे दो दिन उसके साथ रहने दें. तेज बहादुर यादव द्वारा जारी जवानों को घटिया खाने का विडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद काफी हंगामा हुआ था. शर्मिला ने हाई कोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की थी. याचिका में यादव की जान को खतरा बताते हुए आरोप लगाया गया था कि वरिष्ठ अधिकारियों ने उसे बंधक बना लिया है. ऐसे में अधिकारियों को निर्देश दिया जाए कि यादव को कोर्ट के सामने पेश किया जाए.
याचिका में आरोप लगाया गया था कि जब से यादव ने घटिया खाने का मुद्दा उठाया है उसे प्रताड़ित किया जा रहा है. इतना ही नहीं उसने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति मांगी थी, लेकिन उस आवेदन को भी खारिज कर दिया गया है. ऐसे में निर्देश दिया जाए कि यादव को इस कोर्ट के सामने पेश किया जाए. गृह मंत्रालय और बीएसएफ ने बताया था कि यादव लापता नहीं है और उसे केवल 88 बटालियन, जम्मू कश्मीर के काली बाड़ी, सांबा बटालियन मुख्यालय में ट्रांसफर कर दिया गया है और याचिका में लगाये गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं.