scorecardresearch
 

बंगारू लक्ष्मण बोले, दूसरों के लिए गड्ढे खोदने वाला तेजपाल खुद ही उसमें गिरा

2001 में तहलका का एक स्टिंग ऑपरेशन आपको याद होगा. बीजेपी के तत्कालीन अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण, हाथों में नोट का बंडल. राजनीति में रिश्वतखोरी का सबूत. सबकुछ खुफिया कैमरे में कैद. इस खुलासे के बाद ही लक्ष्मण के सियासी करियर पर ग्रहण लग गया और इसके सूत्रधार बने रेप के गंभीर आरोपों में घिरे तरुण तेजपाल.

Advertisement
X
बंगारू लक्ष्मण
बंगारू लक्ष्मण

2001 में तहलका का एक स्टिंग ऑपरेशन आपको याद होगा. बीजेपी के तत्कालीन अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण, हाथों में नोट का बंडल. राजनीति में रिश्वतखोरी का सबूत. सबकुछ खुफिया कैमरे में कैद. इस खुलासे के बाद ही लक्ष्मण के सियासी करियर पर ग्रहण लग गया और इसके सूत्रधार बने रेप के गंभीर आरोपों में घिरे तरुण तेजपाल.

Advertisement

पिछले 12 सालों में सियासत की गुमनाम गलियों में खो चुके वही बंगारू लक्ष्मण आज मुस्कराते हैं क्योंकि तेजपाल के चेहरे का हाव भाव कुछ वैसा ही है जैसा कभी बीजेपी के इस पूर्व अध्यक्ष का था.

बंगारू लक्ष्मण कहते हैं, 'यह शख्स उसी गड्ढे में गिर गया जो इसने दूसरों के लिए खोदी थी.' वे इन दिनों तेजपाल के हर कदम पर नजर बनाए हुए हैं और पूछते हैं कि खुद को एक साहसिक पत्रकार बताने वाला ये शख्स आज कानून से कायरों की तरह क्यों भाग रहा है?

तेजपाल के बारे लक्ष्मण कहते हैं, 'ये शख्स नैतिक मूल्यों की दुहाई देकर खुद को दूसरों से ऊपर बताता था लेकिन आज देखिए वो किस कदर गिर गया है. नैतिकता की दुहाई के गुब्बारे का हवा निकल चुकी है. इसने पैसे कमाने के लिए दूसरों को ब्लैकमेल किया.'

Advertisement

तेजपाल आज किसी भी आरोप में फंसे हों पर इससे 2001 का वो स्टिंग ऑपरेशन गलत नहीं साबित हो जाता हालांकि बीजेपी नेता कहते हैं कि आज मैं सही साबित हो गया.

बंगारू लक्ष्मण ने कहा, 'आज तेजपाल की सच्चाई सबके सामने आ गई. फंस जाने के बाद वो 2001 की बात उठाकर दावा करता है कि बीजेपी उससे बंगारू लक्ष्मण के खिलाफ किए स्टिंग ऑपरेशन का बदला ले रही है. मैं उससे पूछना चाहता हूं कि क्या बीजेपी ने उसे गोवा में थिंकफेस्ट का आयोजन और ऐसा घिनौना अपराध करने को कहा था.'

वे कहते हैं, 'आज तेजपाल का पर्दाफाश हो गया.'

आपको बता दें कि पिछले 12 सालों में जब किसी भी न्यूज डिबेट में राजनीतिक भ्रष्टाचार का मुद्दा उठा तब बंगारू लक्ष्मण का नाम लिया जाता रहा है. भले ही बंगारू लक्ष्मण दोषी करार दिए जाने के बाद भी अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते रहे हों पर सच तो यही है कि वे तो निचली अदालत द्वारा दोषी करार दिए जा चुके हैं.

Advertisement
Advertisement