scorecardresearch
 

रेप के आरोपी तेजपाल ने बीमार मां से मिलने की इजाजत मांगी

सहकर्मी से रेप मामले के आरोपी तहलका के फाउंडर एडिटर तरुण तेजपाल ने अपनी बीमार मां से अस्पताल जाकर मिलने की इजाजत मांगी है. इस संबंध में उन्होंने कोर्ट में याचिका दाखिल की है. तेजपाल रेप के मामले में जेल में बंद हैं.

Advertisement
X
Tarun Tejpal
Tarun Tejpal

सहकर्मी से रेप मामले के आरोपी तहलका के फाउंडर एडिटर तरुण तेजपाल ने अपनी बीमार मां से अस्पताल जाकर मिलने की इजाजत मांगी है. इस संबंध में उन्होंने कोर्ट में याचिका दाखिल की है. तेजपाल रेप के मामले में जेल में बंद हैं.

Advertisement

याचिका के साथ तेजपाल की मां के मेडिकल सर्टिफिकेट भी एडिशनल सेशन्स जज के पास जमा कराए गए हैं. उन्होंने कहा है कि उनकी मां शकुंतला तेजपाल ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित हैं और उनकी बीमारी की आखिरी स्टेज चल रही है.

अपने आवेदन में तेजपाल ने कहा कि वह साडा सब-जेल से 50 किलोमीटर दूर मापुसा शहर के एक अस्पताल में सघन निगरानी कक्ष में भर्ती हैं. तेजपाल फिलहाल साडा सब-जेल में बंद हैं.

Advertisement
Advertisement