सहकर्मी से रेप मामले के आरोपी तहलका के फाउंडर एडिटर तरुण तेजपाल ने अपनी बीमार मां से अस्पताल जाकर मिलने की इजाजत मांगी है. इस संबंध में उन्होंने कोर्ट में याचिका दाखिल की है. तेजपाल रेप के मामले में जेल में बंद हैं.
याचिका के साथ तेजपाल की मां के मेडिकल सर्टिफिकेट भी एडिशनल सेशन्स जज के पास जमा कराए गए हैं. उन्होंने कहा है कि उनकी मां शकुंतला तेजपाल ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित हैं और उनकी बीमारी की आखिरी स्टेज चल रही है.
अपने आवेदन में तेजपाल ने कहा कि वह साडा सब-जेल से 50 किलोमीटर दूर मापुसा शहर के एक अस्पताल में सघन निगरानी कक्ष में भर्ती हैं. तेजपाल फिलहाल साडा सब-जेल में बंद हैं.