साथी महिला पत्रकार के साथ कथित दुष्कर्म के आरोपी तहलका पत्रिका के संस्थापक संपादक तरुण तेजपाल ने सुप्रीम कोर्ट से जमानत की गुहार लगाई है. तेजपाल के वकील संदीप कपूर ने गुरुवार को पीटीआई को बताया कि उच्चतम न्यायालय में गुरुवार जमानत अर्जी दाखिल की गई थी.
बॉम्बे हाई कोर्ट की गोवा पीठ पहले ही तेजपाल की जमानत अर्जी खारिज कर चुकी है. तेजपाल इस समय न्यायिक हिरासत में हैं और सदा उपजेल में बंद हैं.
शीर्ष अदालत में दाखिल तेजपाल की जमानत अर्जी में कहा गया है कि मामले में सुनवाई में समय लग सकता है और इसलिए आरोपी को जमानत पर छोड़ दिया जाना चाहिए. याचिका में न्यायाधीश के उस आदेश का हवाला दिया गया है जिसमें तेजपाल को जमानत देने से इनकार किया गया है और कहा गया है कि सुनवाई दो महीने में शुरू होगी.
तेजपाल की याचिका में यह भी कहा गया है कि अभियोजन पक्ष के 152 गवाहों से अदालत में जिरह होनी है इसलिए सुनवाई में और समय लग सकता है. तेजपाल की याचिका संभवत: अगले सप्ताह सुनवाई के लिए आ सकती है.