scorecardresearch
 

तेजपाल मामला: रॉबर्ट डी नीरो ने दिया पुलिस के सवालों का जवाब

गोवा पुलिस की अपराध शाखा को तहलका के संपादक तरुण तेजपाल के खिलाफ बलात्कार मामले में हॉलीवुड अभिनेता राबर्ट डी नीरो के सवालों का जवाब मिल गया है.

Advertisement
X

गोवा पुलिस की अपराध शाखा को तहलका के संपादक तरुण तेजपाल के खिलाफ बलात्कार मामले में हॉलीवुड अभिनेता राबर्ट डी नीरो के सवालों का जवाब मिल गया है.

Advertisement

पुलिस उपमहानिरीक्षक ओपी मिश्रा ने कहा कि राबर्ट डी नीरो ने अपराध शाखा द्वारा भेजे गए सवालों का जवाब अपने अटॉर्नी के माध्यम से दे दिया है. मिश्रा ने जवाब का ब्यौरा देने से इनकार करते हुए कहा कि अभिनेता के न्यूयॉर्क स्थित अटॉर्नी हार्वे एंड हैकेट ने अपने जवाब में थिंक फेस्ट समारोह में एक महिला (जिसने तहलका के संपादक पर बलात्कार का आरोप लगाया) और तेजपाल की मौजूदगी की पुष्टि की.

अपराध शाखा ने इस मामले में तेजपाल के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है और इस वर्ष जनवरी में हॉलीवुड अभिनेता को औपचारिक रूप से सवालों की सूची सौंपी. पुलिस के आरोपपत्र में कहा गया है कि महिला का पंच सितारा होटल के लिफ्ट में दो बार यौन उत्पीड़न किया गया, जब वे समारोह के दौरान अभिनेता और उनकी पुत्री को होटल के कमरे तक छोड़ने गए थे. अपराध शाखा ने तेजपाल के खिलाफ इस वर्ष फरवरी में त्वरित निपटान अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया था, जिसमें उन पर बलात्कार, यौन उत्पीड़न और महिला का शील भंग करने का आरोप लगाया गया था.

Advertisement

सूत्रों ने कहा कि 6 मार्च 2014 को अपराध शाखा ने पणजी की त्वरित निपटान अदालत में सीआरपीसी की धारा 173 (8) के तहत अर्जी दाखिल की थी और देश से बाहर के गवाहों की प्रतिक्रिया को शामिल करते हुए पूरक आरोपपत्र दायर करने के लिए समय मांगा था.

Live TV

Advertisement
Advertisement