कांग्रेस ने गुरुवार को कहा कि तेलंगाना में 7 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी और उसके सहयोगी दलों के बीच सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया गया है.
तेलंगाना मामलों के कांग्रेस प्रभारी आर सी खूंटिया ने बताया, 'सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया गया है.' उनके मुताबिक प्रदेश में कांग्रेस 93 सीटों पर, टीडीपी 14 सीटों पर, टीजेएस 8 सीटों पर और सीपीआई 9 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
14 TDP,8 Telangana Jana Samithi, 3 CPI and rest of the 93 seats will be contested by Congress out of which 74 seats have been cleared by CEC-RC Khuntia, Congress on #TelanganaElections2018 pic.twitter.com/dkobh4aSdA
— ANI (@ANI) November 8, 2018
कई हफ्तों की बातचीत के बाद सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दिया गया. प्रदेश में कांग्रेस के सहयोगियों में तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा), तेलंगाना जन समिति (तेजस) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) शामिल है. इससे पहले खूंटिया ने कहा था कि प्रदेश के 119 विधानसभा क्षेत्रों में से कांग्रेस 94 से कम सीटों पर नहीं लड़ेगी.
तेदेपा के एक नेता ने दावा किया था कि उनकी पार्टी को 14 से 18 सीटें मिल सकती हैं. तेजस के संस्थापक अध्यक्ष प्रोफेसर एम कोडंडरम ने बताया था कि कांग्रेस ने उनकी पार्टी को आठ से 10 सीटों की पेशकश की है जबकि वह 12 सीटों की मांग कर रहे थे.
भाकपा को तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए तीन सीटों की पेशकश की गई थी. भाकपा महासचिव एस सुधाकर रेड्डी ने कहा था, 'प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में हम कल इस बारे में चर्चा करेंगे और इस बारे में फैसला करेंगे.'
इसके अतिरिक्त पार्टी को विधान परिषद की दो सीटों की पेशकश की गई थी. प्रदेश में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) और भारतीय जनता पार्टी चुनाव मैदान में अकेले उतर रही हैं. प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवंबर को अधिसूचना जारी की जाएगी.