वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष जगनमोहन रेड्डी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को जर्मनी के तानाशाह हिटलर जैसा बताया. रेड्डी ने शुक्रवार को सोनिया को तेलंगाना बिल के पास होने पर जमकर आड़े हाथों लिया.
जगन ने कहा कि जब हम जनता के अधिकारों के दमन होने की बात करते हैं तो हमें हिटलर याद आ जाता है. यूपीए अध्यक्ष्ज्ञ सोनिया गांधी के आंध्र प्रदेश के टुकड़े करवाने के इस कृत्य ने उन्हें हिटलर बना दिया है.
रेड्डी ने कहा कि संसद में तेलंगाना बिल अलोकतांत्रिक तरीके से पास किया गया है. वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष ने तेलंगाना बिल पास होने पर बीजेपी की भी आलोचना की.
रेड्डी ने कहा कि हड़बड़ी में किए गए इस विभाजन के गंभीर नतीजे होंगे, जिन्हें आसानी से नहीं झेला जा सकता. रेड्डी ने इस विभाजन को आंध्र की जनता के फैसले के विरुद्ध बताया.