तेलंगाना के वारंगल में एक 9 साल की बच्ची से रेप के मामले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन के दौरान तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) का पुतला जला रहे बीजेपी के चार कार्यकर्ता आग से झुलस गए, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं.
बीजेपी कार्यकर्ता वारंगल शहर में बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के विरोध में प्रदर्शन करके दोषी को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे थे. पार्टी के एक कार्यकर्ता ने जब मुख्यमंत्री के जलते पुतले पर पेट्रोल डाला तो बीजेपी कार्यकर्ता और वारंगल शहर की जिला प्रमुख राव पद्मा के हाथ झुलस गए.
#WATCH Telangana: 4 BJP workers injured while burning an effigy in Warangal today when the fire raged, after one worker poured petrol on it. They were protesting against state govt over rape of a 9-month-old in the district. They also damaged a police vehicle, cases registered. pic.twitter.com/GCHXs76Wv4
— ANI (@ANI) June 24, 2019
वहीं पार्टी कार्यकर्ता श्रीनिवास समेत 3 लोग और आग की चपेट में आए.बीजेपी कार्यकर्ता श्रीनिवास ज्यादा घायल हुए उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पुतला जलाने से पहले प्रदर्शनकारी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की थी. जिसके बाद उनके खिलाफ केस भी दर्ज किया गया.