scorecardresearch
 

तेलंगाना हादसा: 11 छात्रों की स्थिति अभी भी गंभीर

तेलंगाना के मेडक जिले में मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई बस-ट्रेन की टक्कर में घायल हुए 11 छात्रों की हालत शुक्रवार को भी गंभीर बनी हुई है. दुर्घटना की जिला अधिकारियों और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
मानवरहित रेलवे क्रासिंग पर हुई इस दुर्घटना में 16 लोगों की मौत हो गई
मानवरहित रेलवे क्रासिंग पर हुई इस दुर्घटना में 16 लोगों की मौत हो गई

तेलंगाना के मेडक जिले में मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई बस-ट्रेन की टक्कर में घायल हुए 11 छात्रों की हालत शुक्रवार को भी गंभीर बनी हुई है. दुर्घटना की जिला अधिकारियों और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री टी राजैया ने बताया कि चार छात्रों की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है और सात अन्य को वेंटीलेटर पर रखा गया है. नौ की हालत खतरे से बाहर बताई जाती है. स्वास्थ्य मंत्री ने सिकंदराबाद स्थित निजी अस्पताल का दौरा किया जहां दुर्घटना में घायल 20 बच्चों का इलाज चल रहा है.

मसाईपेट गांव में गुरुवार की सुबह मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय छात्रों की बस और एक यात्री ट्रेन की टक्कर हो गई थी जिसमें 20 छात्र घायल हो गए थे. हादसे में निजी स्कूल के बस चालक, क्लीनर और 14 बच्चों सहित 16 लोगों की मौत हो गई थी. बस के स्थायी चालक के छुट्टी पर जाने के कारण अन्य चालक बस चला रहा था. बच्चों की उम्र 5-15 वर्ष के बीच थी. बच्चे येलदुर्थी मंडल के विभिन्न इलाकों से थे और बस तूपरान स्थित स्कूल के लिए जा रही थी.

Advertisement

राज्य के राजस्व मंत्री मोहम्मद महमूद अली ने बताया कि उन्होंने भी अस्पताल का दौरा किया. उन्होंने बताया कि दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) को तेलंगाना में तत्काल मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग वाले स्थानों पर द्वार की व्यवस्था करने के लिए जरूरी कदम उठाने चाहिए.

मेडक जिला के जिला प्रभारी कलेक्टर ए शरत द्वारा जारी आदेश के मुताबिक जिला अधिकारियों ने घटना के संबंध में जांच शुरू कर दी है और पुलिस मामले में अलग से भी जांच करेगी. मेडक जिला पुलिस आयुक्त शेमुशी बाजपेयी ने बताया, ‘हमने बस निर्माण कंपनी से बस से संबंधित दस्तावेज और रिकॉर्ड एकत्रित कर लिए हैं. निजी स्कूल से बस चालक का लाइसेंस भी ले लिया गया है और उसकी जांच की जा रही है, जिस पर हम रिपोर्ट भी प्रस्तुत करने वाले हैं. हम मामले में कानूनी सलाह भी ले रहे हैं और यदि किसी भी तरह का उल्लंघन नजर आता है तो हम स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कराएंगे.’

इस बीच परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को हैदराबाद शहर और राज्य के आसपास के स्कूली बसों की जांच का कार्य शुरू किया गया. परिवहन विभाग के अधिकारी ने बताया कि नियमों के उल्लंघन के आरोप में कुछ बसों को जब्त भी किया गया. राज्य मानवाधिकार आयोग (एसएचआरसी) के समक्ष एक याचिका भी दाखिल की गई जिसमें एससीआर को तेलंगाना के सभी मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर दरवाजे की व्यवस्था करने की बात कही गई है.

Advertisement

पेशे से वकील याचिकाकर्ता वाई सोमा राजू ने बताया, ‘यह दुर्घटना लापरवाही के कारण हुई है. घटना के जिम्मेदार सभी लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए जिनके कारण इन बच्चों की जान गई. एससीआर को भी सभी मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर द्वार की व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिया जाना चाहिए.’

Advertisement
Advertisement