scorecardresearch
 

5 करोड़ की बस खरीदने पर घिरे तेलंगाना के CM चंद्रशेखर राव

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की शनिवार से शुरू होने वाली राज्य की यात्रा के लिए एक बुलेट प्रूफ़ मर्सिडीज़ बेंज़ बस खरीदी गई है. इस बस की कीमत 5 करोड़ है.

Advertisement
X
K Chandrashekhar Rao
K Chandrashekhar Rao

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की शनिवार से शुरू होने वाली राज्य की यात्रा के लिए एक बुलेट प्रूफ मर्सिडीज बेंज बस खरीदी गई है. इस बस की कीमत 5 करोड़ है.

Advertisement

यह बस शुक्रवार सुबह चंडीगढ़ से तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद लाई गई. बस की देखरेख की ज़िम्मेदारी राज्य परिवहन निगम की होगी. मुख्यमंत्री दफ्तर के एक प्रवक्ता के मुताबिक, ‘हमारे मुख्ययमंत्री राज्य परिवहन निगम की बस में ठीक वैसे ही सफर करेंगे जैसे प्रदेश के आम लोग करते हैं.’

CM के आराम के लिए बिस्तर तक नहीं: प्रवक्ता
इस बस को लेकर सोशल मीडिया पर चंद्रशेखर राव की आलोचना की गई, लेकिन सरकार को यह बस लग्जरी नहीं लगती. सीएम दफ्तर के प्रवक्ता के मुताबिक, ‘सही मायने में यह लक्जरी बस नहीं है, क्योंकि इसमें मुख्यमंत्री के आराम के लिए एक बिस्तर तक नहीं है. बस में मुख्यमंत्री दफ्तर के उन 12 अफसरों के लिए सीट का इंतजाम किया गया है जो उनके साथ यात्रा करेंगे और इस दौरान दफ्तर के काम-काज से जुड़ी मीटिंग करेंगे.’

Advertisement

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने कहा था कि उन्हें यात्रा के दौरान आराम करने के लिए बिस्तर से ज्यादा, ऐसी जगह की जरूरत है जिसका इस्तेमाल वह दफ्तर के काम-काज के लिए कर सकें. इस बस के भीतर एक सीढ़ी भी बनाई गई है, जिसका इस्तेमाल बस के अंदर से उसकी छत पर पहुंचने के लिए किया जा सकेगा, ताकि चंद्रशेखर राव यात्रा के दौरान लोगों को संबोधित कर सकें.

Advertisement
Advertisement