scorecardresearch
 

PM मोदी से मिले तेलंगाना के CM KCR, राज्य के लिए लंबित 450 करोड़ मांगें

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और आंध्र प्रदेश पुनर्गठन विधेयक के तहत लंबित 450 करोड़ रुपये के फंड को रिलीज करने की मांग की. साथ ही उन्होंने कृष्णा-गोदावरी नदियों को जोड़ने की भी मांग की.

Advertisement
X
PM नरेंद्र मोदी से मिले तेलंगाना के सीएम केसीआर (फोटो-आशीष)
PM नरेंद्र मोदी से मिले तेलंगाना के सीएम केसीआर (फोटो-आशीष)

Advertisement

  • CM ने राज्य पुनर्गठन विधेयक के तहत लंबित 450 करोड़ देने की बात कही
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान 22 मामलों पर ज्ञापन भी सौंपा
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और आंध्र प्रदेश पुनर्गठन विधेयक के तहत लंबित 450 करोड़ रुपये के फंड को रिलीज करने की मांग की. साथ ही उन्होंने कृष्णा-गोदावरी नदियों को जोड़ने की भी मांग की.

केसीआर के नाम से चर्चित के चंद्रशेखर राव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात कर राज्य से जुड़े विकास के विभिन्न मुद्दों पर बात की. मुख्यमंत्री केसीआर ने पीएम मोदी के साथ एक घंटे से अधिक समय तक बात की और 22 मुद्दों पर ज्ञापन भी सौंपा.

Advertisement

kcr-1_100419093856.jpg

जजों की संख्या बढ़ाने की मांग

मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान तेलंगाना में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) खोलने की बात कही. साथ ही राज्य के नए जिलों में 23 जवाहर नवोदय विद्धालय खोलने की अनुमति देने की मांग की. इसके अलावा तेलंगाना हाई कोर्ट में जजों की संख्या 24 से 42 करने की मांग भी की.

Advertisement
Advertisement