scorecardresearch
 

तेलंगाना के CM बोले- अगर हर घर को पानी नहीं दे पाया तो नहीं लड़ूंगा चुनाव

तेलंगाना गठन की चौथी सालगिरह पर सत्ताधारी टीआरएस जनता के सामने सरकार के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड रखने के साथ ही भविष्य की योजनाओं की भी घोषणा करेगी.

Advertisement
X
टीआरएस की रैली
टीआरएस की रैली

Advertisement

तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के प्रमुख और राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने समय से पहले विधानसभा भंग करने की अटकलों को खारिज कर दिया है. राव ने रविवार को हैदराबाद के बाहर इब्राहिमपटनम में एक बड़ी रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि लोक कल्याण को ध्यान में रखते हुए वह सही समय पर सही फैसला लेंगे.

केसीआर ने कहा, 'मैं वादा करता हूं कि अगर चुनाव से पहले मैं मिशन भागीरथ के जरिये हर घर को पानी मुहैया नहीं करा पाया तो मैं चुनाव नहीं लडूंगा. इस देश में कोई भी मुख्यमंत्री इस तरह की बात करने की हिम्मत नहीं दिखाएगा.'

मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ मीडिया चैनल अटकलेंबाजी कर रहे हैं कि केसीआर सरकार भंग कर देंगे. लेकिन टीआरएस के सदस्यों ने तेलंगाना के भविष्य पर फैसला करने के लिए मुझे एक मौका दिया है. मैं आपको बताना चाहता हूं कि मैं जब कोई निर्णय लूंगा तो बता दूंगा. उन्होंने यह भी कहा कि अगले चुनाव के लिए घोषणा पत्र तैयार करने के लिए एक समिति गठित की है जिसकी अध्यक्षता राज्यसभा सदस्य के केशव राव करेंगे.

Advertisement

बहरहाल रैली को संबोधित करते हुए केसीआर ने अपनी उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने कहा, 'हमने चुनावों के समय जो घोषणा पत्र जारी किया था, उससे ज्यादा काम किया है और 76 अतिरिक्त कल्याणकारी योजनाएं शुरू की है.' केसीआर ने कहा कि किसानों के लिए बीमा की शुरुआत की गई है.  24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही है. त्यौहार के समय गरीब परिवारों को कपड़े दिए जा रहे हैं. बच्चों को स्कूल ड्रेस दी जा रही है.

टीआरएस की इस भव्य रैली से पहले तेलंगाना कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें विधानसभा भंग करने की चर्चा को लेकर कोई कुछ भी कहने को तैयार नहीं है. हालांकि ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि टीआरएस प्रमुख केसीआर अपनी घोषणा से विपक्ष को चकित कर सकते हैं.  रंगारेड्डी जिले के अंतर्गत आने वाला इब्राहिमपटनम इलाका राजधानी हैदराबाद से 25 किमी की दूरी पर है. संभावना जताई जा रही थी कि वह विधानसभा भंग करने की घोषणा भी कर सकते हैं, ताकि इस साल के अंत में होने वाले चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के साथ तेलंगाना के भी चुनाव कराए जा सकें.

बता दें कि अगस्त में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने दो दिवसीय तेलंगाना प्रवास के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा और तेलंगाना विधानसभा चुनावों के लिए जी जान से जुट जाने का संदेश दे चुके हैं. तेलंगाना दौरे के दौरान राहुल ने कुछ स्वयं सहायता समूहों, उद्योगपतियों और छात्रों से मिलने के साथ सेरी-लिंगमपल्ली में एक जनसभा को भी संबोधित किया जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री केसीआर पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए तीखा हमला बोला था.

Advertisement
Advertisement