scorecardresearch
 

5 कथित आतंकियों के एनकाउंटर केस में जांच करेगी SIT, तेलंगाना सरकार ने दिए निर्देश

तेलंगाना के नलगोंडा जिले में कथित तौर पर पांच आतंकियों के मुठभेड़ मामले में अब जांच एसआईटी करेगी. 7 अप्रैल को हुई मुठभेड़ की जांच को लेकर राज्य सरकार ने एसआईटी के गठन करने का फैसला किया है.

Advertisement
X
7 अप्रैल की है घटना
7 अप्रैल की है घटना

तेलंगाना के नलगोंडा जिले में कथित तौर पर पांच आतंकियों के मुठभेड़ मामले में अब जांच एसआईटी करेगी. 7 अप्रैल को हुई मुठभेड़ की जांच को लेकर राज्य सरकार ने एसआईटी गठित करने का फैसला किया है.

Advertisement

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने एसआईटी के गठन को लेकर रविवार को आदेश दिया. राव ने मुख्य सचिव राजीव शर्मा को निर्देश दिया कि सोमवार को एसआईटी के गठन को लेकर आदेश जारी किया जाए. मुख्यमंत्री ने कुछ संगठनों और व्यक्तियों की ओर से इस मुठभेड़ को लेकर संदेह जताए जाने को देखते हुए यह फैसला किया है.

बीते सात अप्रैल को मुठभेड़ में वकार, सैयद अमजद अली, मोहम्मद जाकिर, मोहम्मद हनीफ उर्फ डॉक्टर हनीफ और इजहार खान नामक पांच कैदी मारे गए थे. यह मुठभेड़ उस वक्त हुई थी, जब कथित तौर पर इन कैदियों ने पुलिस की गाड़ी से भागने की कोशिश की.

Advertisement
Advertisement