तेलंगाना के गृहमंत्री महमूद अली के पोते फुरकान अली ने TikTok एप के लिए तेलंगाना पुलिस के रजिस्टर्ड वाहन का इस्तेमाल किया है. यह गाड़ी तेलंगाना पुलिस के डीजीपी के नाम पर रजिस्टर्ड है. फुरकान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. इस वीडियो में एक पीएसओ भी खड़ा नजर आ रहा है.
इस वीडियो को फुरकान ने सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसके बाद से ही इसे हजारों लोग देख चुके हैं. यह पहली बार नहीं है जब फुरकान अली ने ऐसा कोई वीडियो शेयर किया है. अपनी धाक दिखाने के लिए पुलिस की कई गाड़ियों पर फुरकान अली वीडियो शेयर कर चुके हैं.
फुरकान अली अपने इस टिक-टॉक वीडियो में पुलिस को धमकी देते दिख रहे हैं. इस वीडियो में आईजी को धमकी दी जा रही है कि अगर ज्यादा जुबान चलाई तो काट के रख देंगे. एक लड़का गला काटने का इशारा भी करता दिख रहा है.
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में गृहमंत्री का पोता एक ऑडियो क्लिप पर होंठ हिलाते हुए नजर आ रहा है. इस वीडियो में फुरकान अली फिल्म गाड़ी पर बैठे नजर आ रहे हैं, वहीं एक लड़का गाड़ी के नीचे खड़ा होकर एक्टिंग कर रहा है. सीन के मुताबिक किसी डीआईजी स्तर के अधिकारी से वह लड़का बहस कर रहा है. पुलिस की गाड़ी पर बैठे फुरकान अली अपना वीडियो शूट करा रहे हैं. साथ ही आईडी के खिलाफ वीडियो में आवाज आ रही है, जिस पर दोनों अभिनय कर रहे हैं.
डायलॉग है कि मेरी राह छोड़ दो वरना मारे जाओगे.Grandson of #Telangana home minister Mahmood Ali used @TelanganaDGP vehicle for #TikTok Video. The video itself is in a bad test has a PSO standing in the background. Furqan Ali social media accounts has several pics/videos of him using police property to prove his clout. pic.twitter.com/aXG3DB6B0I
— Aashish (@Ashi_IndiaToday) July 18, 2019
फिल्मी क्लिप का डायलॉग है, 'अरे सूर्या. अरे..अरे हे आईजी. अरे बोला तो गुस्सा आ गया. अपुन के भाई के तमीज से बात करने का. और जरा जबान संभाल के बात करने का. ज्यादा चलाई न, तो काट के रख देंगे.'