अलग तेलंगाना राज्य मुद्दे को लेकर मंगलवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे से मुलाकात की. माना जा रहा है कि इस मुलाकात में इस संवेदनशील मुद्दे पर विचार विमर्श किया गया.
किरण रेड्डी ने इससे पहले सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, अहमद पटेल और गुलाम नबी आजाद से इस मुद्दे पर बातचीत की थी.
गौरतलब है कि तेलंगाना संयुक्त कार्रवाई समिति (जेएसी) ने अलग राज्य की मांग को लेकर आंदोलन तेज करने के लिए इस महीने और मार्च के शुरू में आंदोलन छेड़ने का ऐलान किया है. जेएसी ने 16 फरवरी से 21 फरवरी तक तेलंगाना क्षेत्र के विधायकों पर दवाब बनाने के लिए अभियान चलाने का भी फैसला किया है.