तटीय आंध्र और रायलसीमा के विधायकों ने आंध्र प्रदेश विधानसभा परिसर में सोमवार को अलग तेलंगाना राज्य के गठन से संबंधित विधेयक की प्रतियां फाड़ी और जलाई, जिसके कारण वहां तनाव पैदा हो गया.
आंध्र प्रदेश पुनर्गठन विधेयक, 2013 को सदन में पेश किए जाने के तत्काल बाद सीमांध्र के विधायक राज्य के विभाजन का विरोध करने लगे और सदन के बाहर आकर उन्होंने मीडिया के समक्ष विधेयक की प्रतियां फाड़ी और जलाई. तेलुगू देशम पार्टी के नेता डी.उमा महेश्वर राव ने सबसे पहले विधेयक की प्रति फाड़ी.
वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सीमांध्र क्षेत्र के विधायकों ने विधेयक की प्रतियां फाड़ने के बाद उसे आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोकने की कोशिश की लेकिन विफल रही.
तेलंगाना क्षेत्र के विधायकों ने एकजुट होकर इस कदम की आलोचना की. उन्होंने कहा कि विधायकों का यह कदम पूरी तरह आपत्तिजनक है. तेलंगाना राष्ट्र समिति के नेता ई.राजेंद्र ने कहा कि सीमांध्र के नेताओं का कार्य तेलंगाना क्षेत्र के लोगों का अपमान है और उन्हें तत्काल माफी मांगनी चाहिए.