अप्रैल में तेलंगाना के विधायकों को ड्यूटी ज्वॉइन किए एक साल पूरे हो जाएंगे और इस अप्रेजल के महीने में उनके लिए खुशखबरी ये है कि उनकी सैलरी दोगुनी से भी ज्यादा हो सकती है. अगर विधायी मामलों के मंत्री टी हरीश राव की कोशिशें कामयाब होती हैं तो विधायकों की सैलरी तीन लाख रुपये हर महीने हो जाएगी.
शुक्रवार को मंत्री राव ने विपक्ष के कुछ नेताओं से भी मुलाकात की और उन्हें सरकार की इस मंशा से अवगत कराया. साथ ही उनसे अपील की कि वो लिखित में इसका समर्थन करें. फिलहाल विधायकों को 1.20 लाख रुपये हर महीने सैलरी मिलती है.
मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने खुद इस बात की वकालत की है कि विधायकों की तनख्वाह बढ़नी चाहिए. उनके मुताबिक विधायकों को जो पगार और सुविधाएं फिलहाल मिल रही हैं, वो बेहद कम हैं.
गौरतलब है कि हाल ही में चंद्रशेखर राव सरकार ने एक वास्तु सलाहकार को नियुक्त किया है जिसक मासिक सैलरी 75 हजार रुपये है. इस सलाहकार का काम यह देखना है कि राज्य में हर इमारत और सड़क प्राचीन भारतीय वास्तुकला के सिद्धांतों का पालन करती है या नहीं.