scorecardresearch
 

तेलंगाना: हैदराबाद के नेहरू जूलॉजिकल पार्क में एशियाई शेर 'जीतू' की मौत

जीतू शेर कई दिनों से बीमार था और उसके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. जीतू पैरापेलिया बीमारी से पीड़ित था और पिछले 12 दिनों से उसका इलाज किया जा रहा था.

Advertisement
X
एशियाई शेर की मौत (फोटो-ANI)
एशियाई शेर की मौत (फोटो-ANI)

Advertisement

तेलंगाना में हैदराबाद के नेहरू जूलॉजिकल पार्क में शनिवार को एशियाई शेर 'जीतू' की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि जीतू कई दिनों से बीमार था और उसके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. जीतू शेर पैरापेलिया (paraplegia) बीमारी से पीड़ित था और पिछले 12 दिनों से उसका इलाज किया जा रहा था.

बताया जा रहा है कि डॉक्टर्स ने उसे बचाने की हर संभव कोशिश की लेकिन जीतू की जान नहीं बचा पाए. एशियाई शेर जीतू की उम्र 5 साल थी और दूर-दूर से लोग उसे देखने के लिए आते थे.

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 28 मई, 2014 को ऐशियाई शेरों की जोड़ी (अतुल और ज्योति) से जीतू का जन्म हुआ था. अधिकारियों के मुताबिक चिड़ियाघर में अब कुल 13 शेर बचे हैं, जिसमें 5 नर और 8 मादा शेर शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement