तेलंगाना में हैदराबाद के नेहरू जूलॉजिकल पार्क में शनिवार को एशियाई शेर 'जीतू' की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि जीतू कई दिनों से बीमार था और उसके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. जीतू शेर पैरापेलिया (paraplegia) बीमारी से पीड़ित था और पिछले 12 दिनों से उसका इलाज किया जा रहा था.
बताया जा रहा है कि डॉक्टर्स ने उसे बचाने की हर संभव कोशिश की लेकिन जीतू की जान नहीं बचा पाए. एशियाई शेर जीतू की उम्र 5 साल थी और दूर-दूर से लोग उसे देखने के लिए आते थे.
Telangana: A 5-year-old Asiatic lion 'Jeetu' died due to multiple organs failure, in Nehru Zoological Park, Hyderabad yesterday. The lion was suffering from paraplegia and was being treated since last twelve days. pic.twitter.com/uQAtvg0eim
— ANI (@ANI) July 21, 2019
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 28 मई, 2014 को ऐशियाई शेरों की जोड़ी (अतुल और ज्योति) से जीतू का जन्म हुआ था. अधिकारियों के मुताबिक चिड़ियाघर में अब कुल 13 शेर बचे हैं, जिसमें 5 नर और 8 मादा शेर शामिल हैं.