scorecardresearch
 

तेलंगाना: कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी

कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी की मुश्किलें बढ़ सकती है. तेलंगाना के खम्मम में दर्ज एक धोखाधड़ी के मामले में रेणुका चौधरी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी हुआ है. यह मामला 4 साल पुराना है.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी
कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी

Advertisement

कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी की मुश्किलें बढ़ सकती है. तेलंगाना के खम्मम में दर्ज एक धोखाधड़ी के मामले में रेणुका चौधरी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी हुआ है. यह मामला 4 साल पुराना है.

एक महिला ने आरोप लगाया था कि रेणुका चौधरी ने 2014 के चुनाव में उसके पति को टिकट देने के बदले पैसे लिए थे, लेकिन टिकट नहीं दी थी. इसके बाद महिला ने इसकी धोखाधड़ी की शिकायत की थी.

इससे पहले भी कांग्रेस नेता के खिलाफ नोटिस जारी किया गया था, लेकिन वह पेश नहीं हुए थे. अब रेणुका चौधरी के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

इस बार लोकसभा चुनाव 2019 के तहत तेलंगाना की खम्मम लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने रेणुका चौधरी को टिकट दिया था, लेकिन इस सीट से रेणुका चौधरी की करारी हार हुई थी. इस सीट पर तेलंगाना राष्‍ट्र समिति (टीआरएस) के नामा नागेश्वर राव 168062 वोटों के अंतर से जीते थे. इस लोकसभा सीट पर पहले चरण में वोटिंग हुई थी और 75.18 फीसदी मतदान हुआ था. इस सीट से 23 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे.

Advertisement
Advertisement