एपीपीएससी परीक्षाओं के संचालन के विरोध में उस्मानिया यूनिवर्सिटी छात्रों द्वारा आहूत तेलंगाना बंद का रविवार को राज्य की राजधानी तथा अन्य इलाकों में मिलाजुला असर रहा और प्रदर्शनकारियों ने सरकारी बसों को निशाना बनाया और उन पर पथराव किया.
तेलंगाना राष्ट्रीय समिति जैसे राजनीतिक दलों द्वारा समर्थित उस्मानिया यूनिवर्सिटी छात्रों द्वारा आहूत एक दिवसीय बंद सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू हुआ. जैसे ही बंद शुरू हुआ प्रदर्शनकारियों और छात्रों ने हैदराबाद, करीमनगर तथा तेलंगाना क्षेत्र के अन्य संवेदनशील शहरों में आंध्र प्रदेश सड़क परिवहन निगम की बसों को निशाना बनाया. करीमनगर में एक बस को आग लगा दी गयी तथा क्षेत्र के अन्य इलाकों में कई बसों पर पथराव किया गया.
छात्रों ने आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग की रविवार को होने वाली परीक्षा के विरोध में बंद का आह्वान किया था और परीक्षा में बाधा पहुंचाने की धमकी दी थी. ये छात्र एपीपीएससी की नौकरियों में तेलंगाना क्षेत्र के छात्रों के लिए 42 फीसदी कोटा निर्धारित किए जाने की मांग कर रहे हैं लेकिन कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच विभिन्न स्थानों पर परीक्षा शुरू हो गयी.
प्रदर्शनकारियों को किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न करने से रोकने के लिए राज्य पुलिस ने परीक्षा केन्द्रों के आसपास सुरक्षा के तीन स्तरीय इंतजाम किए थे.