एकीकृत आंध्र प्रदेश के समर्थकों ने पृथक तेलंगाना के गठन संबंधी फैसले के विरोध में गुरुवार को भी राज्य भर में विरोध प्रदर्शन किए और रैलियां निकालीं, जिसके कारण रायलसीमा और तटीय आंध्र प्रदेश के इलाकों में लगातार दूसरे दिन जनजीवन अस्त व्यस्त रहा.
कृष्णा, पूर्व गोदावरी, विशाखापट्टनम, कडप्पा और अनंतपुर जि़लों में विरोध प्रदर्शन की सूचना मिली हैं.
विशाखापट्टनम स्थित आंध्र विश्वविद्यालय में छात्रों की भूख हड़ताल गुरुवार को भी रही और वकील 72 घंटों के बहिष्कार के मद्देनज़र अदालती काम काज़ से दूर रहे. एकीकृत आंध्र प्रदेश का समर्थन कर रहे कुछ संगठनों ने कई स्थानों पर 72 घंटे के बंद का आह्वान किया है.
सरकार द्वारा संचालित आरटीसी के सूत्रों ने बताया कि वह शहर में बसें चला रहे हैं. लंबी दूरी की बस सेवा भी संचालित है. अभी तक किसी भी वाहन को नुकसान पहुंचाए जाने की खबर नहीं मिली है.