तेलंगाना में यूरिया का संकट है. किसानों को अपने हिस्से का यूरिया लेने के लिए लंबी कतारों में लगना पड़ रहा है. उन्हें काफी समय तक खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है. मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के जिले में भी हालात चिंताजनक हैं.
मुख्यमंत्री के जिले में यूरिया के लिए कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते समय एक किसान की मौत की खबर है. मृतक किसान की उम्र 63 वर्ष बताई जा रही है. वह तेलंगाना के सिद्दिपेट का निवासी था.
जानकारी के अनुसार सिद्दिपेट के एक यूरिया वितरण केंद्र के बाहर यूरिया के लिए किसानों की लंबी कतार लगी थी. कतार में खड़े किसान अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. इसी बीच एक किसान गिर पड़ा. उसे लोगों ने आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
यूरिया के लिए आंदोलित हुए किसान
यूरिया की कमी के कारण अब किसानों का धैर्य जवाब दे रहा है. प्रदेश के किसान जगह-जगह यूरिया की तत्काल आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग करते हुए सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. जगतिआल, कामारेड्डी, नालगोंडा , संगारेड्डी, निजामाबाद आदि जिलों में किसानों ने यूरिया के लिए विरोध-प्रदर्शन किया.
सरकार पर विपक्ष हमलावर
यूरिया की किल्लत से आक्रोशित किसान विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ भाजपा और कांग्रेस जैसे विपक्षी दल भी केसीआर सरकार पर हमलावर हैं. विपक्ष ने सरकार को नाकाम बताया है.
भाजपा ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार 8.5 मीट्रिक टन से अधिक यूरिया की आपूर्ति कर चुकी है, लेकिन राज्य ने इसमें से 4.5 मीट्रिक टन यूरिया की ही आपूर्ति की. सरकार किसानों तक यूरिया की आपूर्ति करने में विफल रही है.