तेलंगाना में चंद्रशेखर राव सरकार ने 75 हजार के मासिक वेतन पर एक वास्तु सलाहकार नियुक्त किया है जो ये देखेंगे कि राज्य में हर इमारत और सड़क प्राचीन भारतीय वास्तुकला के सिद्धांतों का पालन करती है या नहीं.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले तेलंगाना सरकार ने सुधाकर तेजा को वास्तु सलाहकार के रूप में नियुक्त किया था. एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक सुधाकर तेजा को 75 हजार रुपये वेतन दिया जाएगा. तेजा तेलंगाना के बेहतर वास्तु के लिए काम करेंगे.
इसके अलावा तेजा प्रोजेक्ट्स की क्लीयरेंस के लिए, फाइल साइन करने के लिए सही वक्त और अहम बैठकों के दौरान सफलता के लिए अधिकारी किस तरफ बैठें, इस पर भी सलाह देंगे. मुख्यमंत्री की कैबिनेट बैठकों में सिटिंग अरेंजमेंट कैसा हो, इसके बारे में भी तेजा सरकार को सलाह देंगे.
चंद्रशेखर राव का वास्तु शास्त्र में विश्वास रखने वाली बात किसी से छिपी नहीं है. पिछले महीने, राव ने नई राजधानी में एक नए सचिवालय परिसर के निर्माण करने की घोषणा की थी. उनके हिसाब से पुराने सचिवालय में गंभीर वास्तु दोष हैं.