आंध्र प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष कोना रघुपति ने तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के तीन विधायकों को निलंबित कर दिया. इस कार्रवाई से नाराज टीडीपी अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष चंद्रबाबू नायडू विधायकों के साथ विधानसभा के बाहर धरने पर बैठ गए.
आंध्र प्रदेश में विपक्षी तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के तीन विधायकों को सदन की कार्यवाही में बाधा डालने के आरोप में विधानसभा से मंगलवार को निलंबित कर दिया गया था. टीडीपी के तीन विधायक अचनायडू, गोरांतला बुचैया चौधरी और निम्मला रामनायडु को शेष बजट सत्र के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया. अब टीडीपी धरने पर बैठकर विधायकों के निलंबन को वापस लिए जाने की मांग कर रही है.वहीं सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) ने आरोप लगाया कि टीडीपी पार्टी के विधायक कई विषयों की चर्चा के लिए पर्याप्त समय देने के बावजूद विधानसभा को जानबूझकर परेशान कर रहे हैं.
इसके अलावा तेलुगू छात्र महासंघ (टीडीपी का छात्र संगठन) ने निलंबन के खिलाफ पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन बुलाया है. आंध्र प्रदेश के नए मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के खिलाफ छात्र संघ के नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और उनका पुतला जलाने की कोशिश भी की. जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया.