scorecardresearch
 

तेलुगु एक्ट्रेस ने फेसबुक पर डाली छेड़छाड़ करने वालों की फोटो

वुमन सेफ्टी के मसले में सोशल मीडिया का एक बड़ा ही रोमांचक पहलू सामने आया है. हाल ही में तेलुगु एक्ट्रेस अशमिता करनानी के साथ 2 लड़कों ने छेड़छाड़ की.

Advertisement
X
इन फोटो की मदद से आरोपी हुए गिरफ्तार
इन फोटो की मदद से आरोपी हुए गिरफ्तार

वुमन सेफ्टी के मसले में सोशल मीडिया का एक बड़ा ही रोमांचक पहलू सामने आया है. हाल ही में तेलुगु एक्ट्रेस अशमिता करनानी के साथ 2 लड़कों ने छेड़छाड़ की. अशमिता ने तुरंत ही आरोपियों की फोटो क्लिक कर फेसबुक पर पोस्ट कर दी. उन फोटो में एक्ट्रेस अशमिता ने हैदराबाद ट्रैफिक पुलिस और सिटी पुलिस के फेसबुक पेज को टैग कर दिया.

Advertisement

ये फोटो सोशल मीडिया पर इस कदर वायरल हुए कि खबर लिखे जाने तक करीब 12 हजार लोगों ने इसे फेसबुक पर शेयर किया. आरोपी जिस स्कूटी पर सवार थे, उसका नंबर भी सोशल साइट्स पर वायरल हो गया और पुलिस उन तक पहुंचने में कामयाब रही.

अशमिता करनानी ने 26 अप्रैल को ये फोटो फेसबुक पर डाले थे. उन्होंने अपने फेसबुक दोस्तों से फोटो को शेयर करने की गुजारिश भी की थी. एक्ट्रेस ने अपने फेसबुस स्टेटस में लिखा कि वह फिल्म के सेट से कार में सवार होकर घर लौट रही थीं. इसी दौरान हैदराबाद सिटी के एक ट्रैफिक सिग्नल पर स्कूटी पर बैठे 2 लड़कों ने उनकी ओर अश्लील इशारे किए. विरोध करने पर भी वे नहीं माने. इसके बाद, एक्ट्रेस ने आरोपियों की फोटो कैमरे में कैद कर लिए. बाद में स्कूटी के नंबर के साथ इन फोटोज को फेसबुक पर पोस्ट कर दिया.

Advertisement

एक्ट्रेस ने इसे एक कैंपेन के रूप में चलाने के लिए #‎shameeveteasers भी यूज किया.

Advertisement
Advertisement