scorecardresearch
 

अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले TDP सांसद ने कांग्रेस की स्टाइल में PM पर कसा तंज

अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से ठीक पहले टीडीपी सांसद केसिनेनी श्रीनिवास ने पीएम मोदी पर करारा हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस की स्टाइल में पीएम मोदी का मखौल भी उड़ाया. उन्होंने पीएम मोदी को दुनिया का बेस्ट एक्टर कहकर चुटकी ली.

Advertisement
X
टीडीपी सांसद केसिनेनी श्रीनिवास
टीडीपी सांसद केसिनेनी श्रीनिवास

Advertisement

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष के सवालों के सिलसिलेवार जवाब दिए, जिसके बाद तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के सांसद केसिनेनी श्रीनिवास को बोलने का मौका दिया गया. अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से ठीक पहले टीडीपी के सांसद ने जबाव देने के अधिकार का इस्तेमाल करते हुए पीएम मोदी पर करारा हमला बोला.

केसिनेनी श्रीनिवास ने कांग्रेस की स्टाइल में पीएम मोदी का मखौल भी उड़ाया, जिसका केंद्रीय संसदीय मंत्री अनंत कुमार समेत कई बीजेपी नेताओं ने कड़ा विरोध किया. पीएम मोदी के भाषण के बाद कांग्रेस को बोलने नहीं दिया गया, तो उसकी ओर से टीडीपी ने कसर पूरी कर दी. इस दौरान पीएम मोदी भी सदन में मौजूद रहे और चुपचाप सुनते रहे. मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी टीडीपी ही लेकर आई थी.

Advertisement

टीडीपी के सांसद श्रीनिवास ने अपने भाषण की शुरुआत पीएम मोदी पर तंज कसते हुए की. उन्होंने कहा, 'जब सदन में पीएम मोदी बोल रहे थे, तो ऐसा लग रहा था कि मानो बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म चल रही है. यह ग्रेट एक्शन और ग्रेट ड्रामा था. मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि पीएम मोदी दुनिया के बेस्ट एक्टर और अद्भुबद ओरेटर हैं.' इस पर बीजेपी भड़क गई और उनका कड़ा विरोध किया.

इससे पहले टीडीपी सांसद ने पीएम मोदी के भाषण बाद अपनी बात रखने के लिए लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से 30 मिनट का समय मांगा, लेकिन उनको सिर्फ पांच मिनट का समय दिया गया है. जब उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसना शुरू किया, तो केंद्रीय संसदीय मंत्री अनंत कुमार समेत कई बीजेपी नेताओं ने इसका कड़ा विरोध किया. इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ने भी श्रीनिवास को फैक्ट के आधार पर अपनी बार रखने की नसीहत दी.

PM मोदी के भाषण के दौरान TDP ने की नारेबाजी

इससे पहले लोकसभा में पीएम मोदी के भाषण के दौरान टीडीपी के सांसदों ने आंध्र प्रदेश के लिए विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग करते हुए नारेबाजी की. पीएम जब सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दे रहे थे, उसी दौरान टीडीपी के सांसद आसन के निकट पहुंच गए और नारेबाजी शुरू कर दी. उन्होंने ‘वी वांट जस्टिस’, ‘अपना वादा पूरा करो’ और ‘हमें चाहिए स्पेशल स्टेटस’ के नारे लगाए.

Advertisement

मोदी सरकार के खिलाफ गिरा अविश्वास प्रस्ताव

लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ पहली बार अविश्वास प्रस्ताव लाया गया, जो वोटिंग के दौरान गिर गया. इस दौरान विपक्ष के 126 वोट के मुकाबले मोदी सरकार को 325 वोट मिले यानी अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ 325 सदस्यों ने वोट दिया, जबकि इसके पक्ष में 126 वोट पड़े. बुधवार को टीडीपी सांसद की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने मंजूर किया था, जिसके बाद उस पर चर्चा के लिए शुक्रवार का दिन तय हुआ था.

Advertisement
Advertisement