scorecardresearch
 

आपस में भिड़े दो तेलुगू सुपरस्टार के फैंस, एक ने ली दूसरे की जान

पवन कल्याण चिरंजीवी के छोटे भाई हैं और उन्हें पावर स्टार के नाम से जाना जाता है.

Advertisement
X
पवन कल्याण
पवन कल्याण

Advertisement

तेलुगू सुपरस्टार पवन कल्याण और जूनियर एनटीआर के दो फैंस आपस में इस कदर भिड़ गए कि एक ने दूसरे की जान ले ली. दोनों फैंस के बीच अपने पसंदीदी सितारों के लिए बहस इतनी बढ़ गई कि जूनियर एनटीआर के फैन ने पवन कल्याण के फैन को मार डाला.

नारे लगाने से शुरू हुआ विवाद
गुरुवार को पवन कल्याण मारे गए फैन के परिवार से मिलने तिरुपति पहुंचे. मारे गए फैन का नाम विनोद रॉयल था. वह तेलुगू सुपरस्टार पवन कल्याण का जबरदस्त फैन था. यह घटना बुधवार को कर्नाटक के कोलार की है. विनोद एक अंगदान कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंच था. इसी दौरान उसने पवन कल्याण के समर्थन में नारे लगाने शुरू कर दिए. इससे वहां मौजूद जूनियर एनटीआर के फैन सुनील को गुस्सा आ गया. इवेंट में मौजूद अन्य लोगों ने दोनों को शांत करा दिया.

Advertisement

आरोपी गिरफ्तार
लेकिन शाम को होटल में दोबारा से दोनों आपस में भिड़ गए. इस दौरान सुनील के दोस्त अक्षय कुमार ने विनोद पर हमला कर दिया. इसके बाद उसे अस्पताल में ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने अक्षय के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जल्द ही गिरफ्तार कर लिया.

पवन कल्याण चिरंजीवी के छोटे भाई हैं और उन्हें पावर स्टार के नाम से जाना जाता है.

Advertisement
Advertisement