तेलुगू सुपरस्टार पवन कल्याण और जूनियर एनटीआर के दो फैंस आपस में इस कदर भिड़ गए कि एक ने दूसरे की जान ले ली. दोनों फैंस के बीच अपने पसंदीदी सितारों के लिए बहस इतनी बढ़ गई कि जूनियर एनटीआर के फैन ने पवन कल्याण के फैन को मार डाला.
नारे लगाने से शुरू हुआ विवाद
गुरुवार को पवन कल्याण मारे गए फैन के परिवार से मिलने तिरुपति पहुंचे. मारे गए फैन का नाम विनोद रॉयल था. वह तेलुगू सुपरस्टार पवन कल्याण का जबरदस्त फैन था. यह घटना बुधवार को कर्नाटक के कोलार की है. विनोद एक अंगदान कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंच था. इसी दौरान उसने पवन कल्याण के समर्थन में नारे लगाने शुरू कर दिए. इससे वहां मौजूद जूनियर एनटीआर के फैन सुनील को गुस्सा आ गया. इवेंट में मौजूद अन्य लोगों ने दोनों को शांत करा दिया.
आरोपी गिरफ्तार
लेकिन शाम को होटल में दोबारा से दोनों आपस में भिड़ गए. इस दौरान सुनील के दोस्त अक्षय कुमार ने विनोद पर हमला कर दिया. इसके बाद उसे अस्पताल में ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने अक्षय के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जल्द ही गिरफ्तार कर लिया.
पवन कल्याण चिरंजीवी के छोटे भाई हैं और उन्हें पावर स्टार के नाम से जाना जाता है.