पारा इस तेजी से आसामन छू रहा है कि पूरा उत्तर भारत इस वक्त नकाब के पीछे छुपा नजर आ है. मई की शुरुआत में ही गर्मी रिकॉर्ड तोड़ रही है औऱ पारा अपना रौद्र रूप दिखा रहा है. जम्मू ले सेकर जामनगर तक, बिहार से लेकर महाराष्ट्र तक धरती सुलग रही है. मुश्किल यह है कि आने वाले दिनो में भी राहत की गुंजाइश नजर नहीं आ रही है. मौसम विभाग की मानें तो सूरज अभी और प्रचंड होगा. यानी आने वाले दिन लोगों को और बेहाल करने वाले हैं.
देश की राजधानी में पारा 40 का आकंड़ा पार कर चुका है. मई के महीने में मौसम की ऐसी मार पड़ी है कि दिल्ली तड़प रही है. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो मई के महीने में ही रिकॉर्डतोड़ गर्मी तीन वजहों से परवान चढ़ रही है. तेज साफ धूप की वजह से मैदानी इलाकों की धरती तेजी से गर्म हो रही है. ऊपर से पाकिस्तान की ओर से भारत आने वाली गर्म हवाएं और राजस्थान के रेगिस्तान से बहने वाली हवाएं तापमान में इजाफा कर रही हैं.
मौसम विभाग के डायरेक्टर एम दुरईस्वामी ने कहा, 'चुभती गर्मी का सबसे बुरा असर उत्तर भारत, पश्चिमी भारत, पूर्वी भारत के कुछ हिस्से, और मध्य भारत में हो रहा है.' मौसम विभाग के आंकड़े बताते हैं कि पिछले पांच दिन में दिल्ली का पारा करीब 4 डिग्री ऊपर पहुंच गया है. यानी दिल्ली में गर्मी का प्रकोप अचानक बढ़ा है. आखिर हर साल दिल्ली औऱ उत्तर भारत में ऐसी गर्मी क्यों पड़ रही है. मौसम वैज्ञानिकों को अंदेशा है कि मई महीने में दिल्ली का तापमान 45 डिग्री को पार कर सकता है. अगर ऐसा हुआ तो शायद 70 साल में एक बार फिर दिल्ली में रिकॉर्डतोड़ गर्मी पड़ेगी.
आसमान से आग बरस रही है और अभी तो यह सिर्फ शुरुआत है आने वाले दिनों में सूरज का यह हाहाकार और बढ़ता जाएगा. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों गर्मी अपना और रंग दिखाएगी ही. इसलिए अगर जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें और साथ ही सूरज से बचने के पूरे इंतजाम करें.
इस जलते सूरज ने इन दिनों पूरे भारत में लोगों का ऐसा हाल कर रखा है लोग घरों में कैद रहने को मजबूर हैं, जिनका घर से निकलना मजबूरी है वो इसकी तपिश झेलने को विवश हैं. गर्मी ने इंसान से लेकर जानवर तक सभी का हाल बेहाल कर रखा है. गर्मी का आलम यह है कि सड़कों पर तारकोल पिघलने लगे हैं. देश के कई शहरों में पारा 40 डिग्री से भी ऊपर निकल गया है.
अमूमन बनारस का भी हाल कुछ यही है. जो घाट सैलानियों से पटे होते थे, इन दिनों खाली पड़े हैं. तेज धूप में परिंदा भी पर मारता नहीं दिख रहा. चंडीगढ़ में जो बाजार लोगों से खचाखच भरे होते थे वहां भी अब लोग मुश्किल से नजर आ रहे हैं. ऐसी गर्मी में बेहतर तो यही है कि बाहर ना निकलें अगर निकलना ही पड़े तो अपनी तैयारी पूरी कर लें.
* अहमदाबाद 43 डिग्री
* दिल्ली 41 डिग्री
* नागपुर 47 डिग्री
* लखनऊ 42 डिग्री
* जयपुर 41 डिग्री
* हैदराबाद 43 डिग्री
* वाराणसी 42 डिग्री
* जबलपुर 42 डिग्री