झेलम एक्सप्रेस की 10 बोगियां मंगलवार रात को पटरी से उतर गईं, जिसमें दो यात्रियों के घायल होने की खबर मिली है. रेलवे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पटरी से उतरी बोगियों को काटकर बाकी ट्रेन को पुणे रवाना कर दिया गया है.
फिल्लौर के पास हुआ हादसा
फिरोजपुर के डिविजनल रेलवे मैनेजर अनुज प्रकाश ने बताया कि यह हादसा रात करीब तीन बजकर पांच मिनट पर फिल्लौर के पास हुआ. ट्रेन जम्मू से पुणे की ओर जा रही थी. बताया जा रह है कि हादसा सतलुज दरिया से महज 50 मीटर की दूरी पर हुआ है.
घायलों को अस्पताल भेजा गया
फिलहाल किसी भारी नुकसान की कोई जानकारी दी गई है. मौके पर पहुंची टीम द्वारा राहत और बचाव कार्य जारी है. घायलों को इलाज के लिए लुधियाना के सिविल अस्पताल भेज दिया गया है.
रेलवे के एडीजी अनिल सक्सेना ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों, मेडिकल और बचाव की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं.
Senior officials, medical and relief team have reached the accident site. Rescue and restoration work underway: Anil Saxena, ADG Railway pic.twitter.com/jmBI3KqLNE
— ANI (@ANI_news) October 4, 2016
इस हादसे के बाद चार ट्रेनें रद्द की गई हैं:
14682 जालंधर-नई दिल्ली इंटरसिटी
12460 अमृतसर-नई दिल्ली इंटरसिटी
12054 अमृतसर-हरिद्वार जनशताब्दी
12242 अमृतसर- चंडीगढ़ सुपरफास्ट
हेल्पलाइन नंबर हैं:
जम्मू तवी: 01912470166
जालंधर: 01812225966
लुधियाना: 01612750501
दिल्ली: 011-23342954