scorecardresearch
 

वो 10 दिन जिन्होंने बदल दी अरविंद केजरीवाल की जिंदगी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. जन्मदिन तो हर किसी के लिए खास ही होता है लेकिन केजरीवाल की जिंदगी में ऐसे भी कई अहम दिन आए हैं जो शायद ही वो कभी भूल पाएं. राजनीतिक करियर की नींव से लेकर दोबारा मुख्यमंत्री बनने तक के वो 10 खास दिन जिन्होंने बदल दी केजरीवाल की जिंदगी...

Advertisement
X
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. जन्मदिन तो हर किसी के लिए खास ही होता है लेकिन केजरीवाल की जिंदगी में ऐसे भी कई अहम दिन आए हैं जो शायद ही वो कभी भूल पाएं. राजनीतिक करियर की नींव से लेकर दोबारा मुख्यमंत्री बनने तक के वो 10 खास दिन जिन्होंने बदल दी केजरीवाल की जिंदगी...

Advertisement

1. 5 अप्रैल 2011: अन्ना के साथ आंदोलन की शुरुआत
जन लोकपाल विधेयक (नागरिक लोकपाल विधेयक) की मांग को लेकर 5 अप्रैल 2011 को समाजसेवी अन्ना हजारे के साथ अरविंद केजरीवाल और दूसरे साथियों ने जंतर-मंतर पर अनशन शुरू किया था. इस अनशन का प्रभाव पूरे भारत में दिखा था और केंद्र सरकार भी आंदोलन के आगे आखिर में झुकी. हालांकि बाद में सरकार अपने वादे पर अटल नहीं रही और कमजोर लोकपाल पेश किया. यह आंदोलन 12 दिनों तक चला था.

2. 2 अक्टूबर 2012: राजनीति में आने का ऐलान
अरविंद केजरीवाल ने अपने राजनीतिक सफर की औपचारिक शुरुआत 2 अक्टूबर 2012 को की थी. उन्होंने बाकायदा गांधी टोपी पहनी और उस पर लिखवाया, 'मैं आम आदमी हूं'. केजरीवाल ने इसी दिन राजनीतिक दल बनाने की घोषणा की और अन्ना की विचारधारा से अलग होकर सक्रिय राजनीति का हिस्सा बनने की ठान ली.

Advertisement

3. 26 नवम्बर 2012: आम आदमी पार्टी का गठन
अरविंद केजरीवाल ने अन्ना आंदोलन से जुड़े तमाम लोगों के साथ मिलकर आम आदमी पार्टी का गठन किया. केजरीवाल ने इसके गठन की आधिकारिक घोषणा 26 नवंबर 2012 को भारतीय संविधान अधिनियम की 63वीं वर्षगांठ के अवसर पर जंतर मंतर, दिल्ली में थी.

4. 8 दिसंबर 2013: चमकी केजरीवाल की राजनीति
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इतिहास रच दिया. अपने पहले ही चुनाव में उनकी पार्टी ने दिल्ली में 28 सीटें जीतकर राजनीतिक पंडितों के कयासों को गलत साबित कर दिया. यही नहीं, पहली बार चुनाव लड़ने वाले केजरीवाल ने दिल्ली में तीन बार की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को 22 हजार वोटों से हरा दिया. आम आदमी पार्टी की इस शानदार जीत ने नई राजनीति की शुरुआत मानी जाती थी.

5. 28 दिसम्बर 2013: पहली बार CM बने केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही 28 दिसम्बर 2013 का दिन केजरीवाल के राजनीतिक जीवन का सबसे अहम दिन है. पहली बार चुनाव लड़कर मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचे केजरीवाल ने 'आम आदमी' की आवाज बनकर काम करने का ऐलान किया और 49 दिनों के शासन में कई बड़े फैसले लिए.

6. 14 फरवरी 2014: मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा
दिल्ली में 49 दिनों तक सत्ता संभालने वाले अरविंद केजरीवाल ने 14 फरवरी 2014 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. कांग्रेस के समर्थन से बनाई गई सरकार में सहयोग न मिलने का हवाला देते हुए केजरीवाल ने पद से इस्तीफा दिया. चुनावी वायदे के मुताबिक जनलोकपाल बिल विधानसभा में पारित नहीं करवा पाना इस इस्तीफे की वजह मानी गई. हालांकि लोकसभा चुनाव भी इसकी वजह बने.

Advertisement

7. 29 मार्च 2014: रोड शो के दौरान केजरीवाल को पड़ा थप्पड़
अरविंद केजरीवाल को हरियाणा में चुनाव-प्रचार के दौरान एक शख्स ने थप्पड़ मार दिया. वाकया सामने आने के बाद केजरीवाल ने कहा है कि विरोधी चाहे उन पर हमला करते रहें, पर वे किसी पर हाथ नहीं उठाएंगे. अरविंद केजरीवाल हरियाणा के चरखी-दादरी में रोड शो कर रहे थे और तभी भीड़ में ही किसी शख्स ने उन्हें थप्पड़ मार दिया. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई. AAP के गुस्साए कार्यकताओं ने हमला करने वाले शख्स की जमकर धुनाई कर दी.

8. 8 अप्रैल 2014: केजरीवाल को दोबारा पड़ा थप्पड़
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर हिंसक विरोध का सामना करना पड़ा. केजरीवाल को चुनाव प्रचार के दौरान एक व्यक्ति ने थप्पड़ मार दिया. किसी भी रैली या रोड शो के दौरान केजरीवाल पर यह पांचवा हमला था. दिल्ली के सुल्तानपुरी में चुनाव-प्रचार के दौरान हुए इस हमले में केजरीवाल की आंख पर चोट आई. AAP समर्थकों ने हमलावर ऑटो चालक की जमकर पिटाई की थी.

9. 16 मई 2014: मोदी के खिलाफ केजरीवाल की बड़ी हार
लोकसभा चुनावों में वाराणसी सीट पर अरविंद केजरीवाल को नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ना महंगा साबित हुआ और उन्हें 3.37 लाख मतों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा. मोदी को पांच लाख 16 हजार 593 वोट मिले जबकि जबकि केजरीवाल ने 179739 वोट हासिल किए. मोदी की शानदार जीत केजरीवाल के खेमे में हलचल लेकर आई.

Advertisement

10. 10 फरवरी 2015: आम आदमी पार्टी की रिकॉर्ड तोड़ जीत
दिल्ली में करीब एक साल तक चले राष्ट्रपति शासन के बाद दोबारा हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की. 10 फरवरी 2015 को जब चुनाव का रिजल्ट आया तो वह हुआ जिसकी लोगों को जरा सी भी आशा नहीं थी. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की 70 में से 67 सीटों पर कब्जा किया. तीन सीटें बीजेपी के खाते में गईं जबकि कांग्रेस का सूपड़ा ही साफ हो गया. इसके बाद 14 फरवरी 2015 को केजरीवाल ने दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

Advertisement
Advertisement