क्या आप अंडमान द्वीप में जाकर छुट्टियां बिताने की सोच रहे हैं? यहां पर हम आपको 10 ऐसी बेहद खास चीजों के बारे में बता रहे हैं जिनका अनुभव आपको सिर्फ अंडमान जाकर ही हो सकता है:
1. आपको अपनी फ्लाइट में ढेर सारे हनीमून कपल दिखाई देंगे जो टिकट तो दो खरीदते हैं लेकिन उन्हीं एक ही सीट पर बैठना पसंद होता है. नया-नया दूल्हा अपनी नई-नवेली दुल्हन का पूरा खयाल रखता है. वह कभी उसके बालों को ठीक करता है तो कभी उसे पानी और चॉकलेट देता है ताकि पत्नी विंडो सीट पर बैठकर खुशी-खुशी बाहर के नजारे का लुत्फ उठा सके. वहीं, पत्नी की मुख्य भूमिका शर्माने और बीच-बीच में मुस्कुराने की होती है.
2. अंडमान में सबसे ज्यादा बांग्ला भाषा बोली जाती है. हालांकि अंडमान में हर कोई हिंदी बोलता है इसलिए अगर आप उत्तर भारत से हैं तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है. और तो और जैसे ही आप कैब में बैठेंगे आपका स्वागत यो यो हनी सिंह के गानों के साथ होगा. अगर आप सिर्फ तमिल बोलते हैं तो ऐसी संभावना है कि यहां आपकी मुलाकात अपने किसी ऐसे तमिल भाई-बहन से हो जाए जो सिर्फ हिंदी बोलता हो. हां, उसे थोड़ी-बहुत अंग्रेजी भी आती होगी. अरे, घबराइए नहीं. अंडमान में तमिल दूसरी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है.
3. अंडमान में आपकी मुलाकात एक चीनी जोड़े से होगी जो शायद सबसे अच्छा 'भारतीय' चाइनीज़ भोजन सर्व करता है. यह अंडमान का इकलौत चीनी जोड़ा है हलांकि उन्हें न तो चीनी भाषा बोलनी आती है और न ही वे कभी चीन गए हैं.
4. अगर आप अकेले सफर कर रहे हैं तो आपको अपने सामान की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. यहां पर चोरी नहीं होती. यहां पर कैब ड्राइवर समेत सभी लोग अपनी गाड़ी को लॉक नहीं करते हैं. और अगर कभी आपको कोई अनजान व्यक्ति आपकी गाड़ी में बैठा दिख जाए तो घबराइगा नहीं, हो सकता है वो बस कुछ पल आराम करने के लिए बैठा हो.
5. यहां के स्थानीय निवासी पर्यटकों से पैसा जरूर कमाते हैं, लेकिन उन्हें लूटते नहीं है और वे आप पर भरोसा भी करते हैं. आप बिना एडवांस और कागजी दस्तावेज के स्कूटी, स्विम गियर और वॉटर स्पोर्ट्स के सामान किराए पर ले सकते हैं. लेकिन बिना पैसा चुकाए सामान ले जाने की सोचिएगा भी मत क्योंकि हो सकता है कि जिससे आपने चीजें किराए पर ली हैं वो आपको दूसरी जगह काम करता हुए मिल जाए.
6. आप अंडमान में कहीं भी जाएं आपको हनीमून कपल जरूर दिख जाएंगे. जहां पुरुष शॉर्ट्स और टाइट टी शर्ट में दिखाई देंगी वहीं महिलाएं भले ही स्पेगटी और हॉफ पैंट पहने हुए हों लेकिन उनकी कोहनियों से लेकर कलाइयों तक लाल रंग का चूड़ा जरूर होगा. लड़के शाहरुख खान स्टाइन में फोटो खिंचवाते हैं और औरतें अपने दाएं कंधे की तरफ सिर झुकाकर पोज़ देती हैं.
7. अगर आप अंडमान के गांवों में घूम रहे हैं और इससे पहले असम या पश्चिम बंगाल के गांवों में जा चुके हैं तो आपको ऐसा लग सकता है कि आपकी फ्लाइट आपको गलत जगह ले आई है. लेकिन यहां का समंदर आपको यकीन दिलाएगा कि आप बिलकुल सही जगह आए हैं.
8. यहां पर खाना जरूर महंगा मिलता है, फिर चाहे आप सड़क किनारे किसी ढाबे पर ही क्यों न खाएं. अगर आप शाकाहारी हैं तो आपको ज्यादा पैसे चुकाने होंगे. मेन्यू में आलू गोभी और पनीर मसाला आसानी से मिल जाएगा लेकिन इनकी कीमत चिकन करी और क्रैब मसाले से ज्यादा होगी. और इसकी भी कोई गारंटी नहीं कि स्वाद दिल्ली या अमृतसर जैसा होगा या नहीं.
9. अंडमान दुनिया की इकलौती ऐसी जगह है जहां लोग जेल के सामने फोटो खिंचवाते हैं. वैसे टूरिस्ट ऐसा करें भी क्यों न? आखिर सेल्यूलर जेल नेशनल मेमोरियल जो है.
10. अगर कालापानी का नाम सुनते ही आपको सेल्यूलर जेल के अंदर कैदियों के साथ हुए जुल्म की खौफनाक कहानियां याद आ जाती हैं तो ज़रा ठहरिए. अब समय बदल गया है और अब यहां पहले जैसा कुछ नहीं होता. कालापानी अब एक मशहूर क्रिकेट लीग KPL (कालापानी प्रीमियर लीग) है जिसका आयोजन नील द्वीप में किया जाता है.