केरल में जबरदस्त बहुमत के साथ जीत दर्ज करने वाली CPI(M) ने पी. विजयन को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया है. पोलित ब्यूरो की बैठक में विजयन को विधायक दल का नेता चुना गया. हालांकि पार्टी के इस फैसले से नाराज पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के दिग्गज नेता वीएस अच्युतानंदन पोलित ब्यूरो की बैठक को बीच में ही छोड़कर चले गए.
आइए आपको बताते हैं विजयन के बारे में 10 बातें
1. 21 मार्च 1944 को कन्नूर जिले के पिन्नारई गांव में विजयन का जन्म हुआ था.
2. उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा पिन्नारई से करने के बाद एक साल तक एक बुनकर के रुप में काम किया.
3. विजयन ने गवर्नमेंट ब्रेनन कॉलेज थलासेरी से ग्रेजुएशन किया.
4. छात्र राजनीति से शुरुआत करने वाले विजयन ने 1964 में कम्यूनिस्ट पार्टी ज्वाइन की.
5. पिन्नारई विजयन 1996 से लेकर 1998 तक केरल सरकार में मंत्री पद संभाल चुके हैं.
6. पी. विजयन साल 2002 से CPI(M) पोलित ब्यूरो के सदस्य हैं.
7. विजयन अभी कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) के केरल यूनिट के महासचिव हैं.
8. इससे पहले विजयन चार बार, 1970, 1977, 1991 और 1996 में विधायक रह चुके हैं.
9. अच्युतानंद और विजयन के बीच 2006 से ही कोल्ड वॉर चल रही है.
10- 26 मई 2007 को सार्वजनिक रूप से एक-दूसरे पर आपत्तिजनक टिप्पणियां करने के चलते अच्युतानंद और विजयन दोनों को पोलित ब्यूरो से बाहर कर दिया गया था. हालांकि बाद में दोनों का निलंबन रद्द कर दिया गया.