मास्टर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने चौथी बार विश्व शतरंज चैम्पियन बने विश्वनाथन आनंद को बधाई दी है.
तेंदुलकर ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ‘ट्विटर के जरिये दी अपनी बधाई में कहा, ‘आनंद ने हम लोगों को एक बार फिर गौरवान्वित किया. वे नंबर एक बनने के पूरे हकदार है. आंनद हमें आप पर गर्व है.’
विश्वनाथन आनंद ने मंगलवार को बुलगारिया के वेसलिन टोपालोव को हरा कर विश्व विजेता बने. इससे पहले वह 2000, 2007 और 2008 में भी यह खिताब जीत चुके हैं.