पाकिस्तान के पूर्व और वर्तमान खिलाड़ियों ने सचिन तेंदुलकर को एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दोहरा शतक जमाने वाला पहला बल्लेबाज बनने पर बधाई देते हुए कहा कि वह किसी भी क्रिकेटर के लिये परफेक्ट रोल मॉडल हैं.
दायें हाथ के बल्लेबाज शोएब मलिक ने कहा, ‘वह किसी भी क्रिकेटर के लिये परफेक्ट रोल मॉडल हैं. उनकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि उन्होंने टेस्ट और वन डे दोनों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. पाकिस्तानी खिलाड़ी होने के नाते मैं जानता हूं कि उनका विकेट कितना बहुमूल्य होता है.’
पूर्व कप्तान और विकेटकीपर राशिद लतीफ ने कहा कि उनकी इस उपलब्धि से उन्हें आश्चर्य नहीं हुआ. उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा उनसे यही आस लगाये रहता था कि वह वन डे में दोहरा शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज बने. मुझे तो आश्चर्य इस पर है कि उन्होंने यह उपलब्धि हासिल करने में इतना लंबा समय लिया.’
एक अन्य पूर्व कप्तान आमिर सोहेल ने कहा, ‘सरल नियम है कि जब आप खेल की इज्जत करोगे तो तभी खेल आपको सम्मान देगा.’
अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने कहा कि वह हमेशा पाकिस्तानी क्रिकेटरों से कहते हैं कि तेंदुलकर के सादगी पूर्ण व्यवहार, कड़ी मेहनत और जुनून से उन्हें प्रेरणा लेनी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘रिकार्ड टूटने के लिये बनते हैं लेकिन जब तेंदुलकर जैसा खिलाड़ी रिकार्ड बनाता है तो खुशी होती है. मेरा मानना है कि वह इस रिकार्ड के हकदार थे और आने वाले समय में वह कई रिकार्ड बनाएंगे.’
एक अन्य पूर्व कप्तान रमीज राजा ने कहा कि उन्होंने अब तक जितने बल्लेबाजों को खेलते देखा है, उनमें वह तेंदुलकर को अब तक का सबसे निरंतर बल्लेबाज कहेंगे. उन्होंने कहा, ‘जिस तरह से वह रन बना रहा है और रिकार्ड तोड़ रहा है, वह शानदार है और क्रिकेट जगत के लिये एक सीख है. सबसे बढ़िया चीज उसका खेल के प्रति जुनून है. वह अब भी 10 वर्षीय क्रिकेटर की तरह है और शीर्ष स्तर पर यह फार्म बरकरार रखने के लिये यह काफी महत्वपूर्ण है.’
पूर्व कप्तान और कोच इंतिखाब आलम ने कहा कि वह तेंदुलकर को आधुनिक क्रिकेट के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक कहेंगे. उन्होंने कहा, ‘वह जिस तरह से बल्लेबाजी करता है, उससे मुझे दुनिया के गेंदबाजों के लिये दुख होता है. वह 2011 विश्व कप में गेंदबाजों के लिये खतरा होगा.’