मास्टर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को अगले महीने बांग्लादेश में होने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला के लिये आराम दिया गया है जबकि तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और प्रवीण कुमार को भारत की 16 सदस्यीय टीम में नहीं चुना गया.
स्वाइन फ्लू के कारण श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला में नहीं खेलने वाले तेज गेंदबाज एस श्रीसंत और बंगाल के तेज गेंदबाज अशोक डिंडा को चयन समिति की बैठक में त्रिकोणीय श्रृंखला की एक दिवसीय टीम में शामिल किया गया है, जिसकी घोषणा बीसीसीआई सचिव एन श्रीनिवासन ने की.
हाल के दिनों में खराब फार्म में चल रहे इशांत को त्रिकोणीय श्रृंखला से ही नहीं बल्कि उन्हें रविवार को श्रीलंका के खिलाफ यहां होने वाले पांचवें और अंतिम वनडे के लिये भी टीम में शामिल नहीं किया गया.
स्पिनर प्रज्ञान ओझा को भी त्रिकोणीय श्रृंखला में जगह नहीं मिली और राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने लेग स्पिनर अमित मिश्रा को हरभजन सिंह के साथ स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालने के लिये चुना. वहीं श्रीलंका के खिलाफ एक दिवसीय श्रृंखला के सिर्फ एक मैच में खेलने वाले युवराज सिंह को त्रिकोणीय श्रृंखला की टीम में शामिल किया गया, जिसमें कोई भी नया चेहरा नहीं है.
बीसीसीआई की प्रेस विज्ञप्ति में श्रीनिवासन ने कहा, ‘‘सचिन तेंदुलकर बांग्लादेश में त्रिकोणीय श्रृंखला में आराम करना चाहते थे. वह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैचों में खेलेंगे.’’ महेंद्र सिंह धोनी की अनुपस्थिति में भारतीय टीम की अगुवाई करने वाले वीरेंद्र सहवाग को त्रिकोणीय श्रृंखला में टीम का उप कप्तान बनाया गया. धोनी पर धीमी ओवर गति के लिये दो मैचों का प्रतिबंध लगा था और उनकी गैर मौजूदगी में सहवाग ने टीम की कमान संभाली. भारत की ट्वेंटी-20 टीम में खेलने वाले रोहित शर्मा की चार से 13 जनवरी में ढाका में होने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला में वापसी हुई है.
भारत के अलावा इसमें बांग्लादेश और श्रीलंका अन्य दो टीमें हैं. त्रिकोणीय श्रृंखला के बाद चटगांव में 17 से 21 जनवरी और ढाका में 24 से 28 जनवरी तक दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली जायेगी. टीम की अगुवाई धोनी करेंगे, जिसमें छह विशेषज्ञ बल्लेबाज, दो विशेषज्ञ स्पिनर और पांच तेज गेंदबाज शामिल हैं.
इसमें एक ऑल राउंडर रविंदर जडेजा और दो विकेटकीपर कप्तान धोनी और दिनेश कार्तिक शामिल हैं. तेंदुलकर की अनुपस्थिति में गौतम गंभीर के सहवाग के साथ पारी का आगाज करने की संभावना है जबकि यह देखना दिलचस्प होगा कि तीसरे महत्वपूर्ण स्थान पर कौन बल्लेबाजी करता है. जहीर खान तेज गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे, जिसमें आशीष नेहरा, श्रीसंत के अलावा दो युवा सुदीप त्यागी और अशोक डिंडा शामिल हैं.
श्रीलंका के खिलाफ पांचवें वनडे की टीम इस प्रकार है: एम एस धोनी (कप्तान), सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, विराट कोहली, सुरेश रैना, रविंदर जडेजा, हरभजन सिंह, जहीर खान, आशीष नेहरा, सुदीप त्यागी, दिनेश कार्तिक, एस श्रीसंत, अशोक डिंडा और प्रज्ञान ओझा.
त्रिकोणीय श्रृंखला के लिये टीम: एम एस धोनी (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग (उप कप्तान), गौतम गंभीर, विराट कोहली, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, रविंदर जडेजा, हरभजन सिंह, जहीर खान, आशीष नेहरा, युवराज सिंह, सुदीप त्यागी, दिनेश कार्तिक, एस श्रीसंत, अशोक डिंडा और अमित मिश्रा.