scorecardresearch
 

तेंदुलकर की बेटी चैरिटी के लिए दौड़ रही है मुंबई मैराथन

‘दिमाग शांत रखो और दौड़ने पर ध्यान केंद्रीत करो’ यह गुर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपनी बेटी सारा को दिये हैं जो आज सातवीं स्टैंडर्ड चार्टेड मुंबई मैराथन में चैरिटी के लिए दौड़ रही है.

Advertisement
X

‘दिमाग शांत रखो और दौड़ने पर ध्यान केंद्रीत करो’ यह गुर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपनी बेटी सारा को दिये हैं जो आज सातवीं स्टैंडर्ड चार्टेड मुंबई मैराथन में चैरिटी के लिए दौड़ लगा रही है.

बांग्लादेश के चटगांव में आज तेंदुलकर भारत की ओर से मैदान पर उतरेंगे और इधर मुंबई में उनकी बेटी एक गैरसरकारी संस्था ‘अपनाल्य’ के लिये धन एकत्र करने के लिये इस दौड़ में हिस्सा ले रही है. यह संस्था विकलांग बच्चों की सहायता के लिये काम करती है और तेंदुलकर इससे भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं.

सारा ने कहा, ‘मैं अपनाल्य टीम के साथ ड्रीम रन का लुत्फ उठाउंगी. मैं बहुत पहले इसमें भाग लेना चाहती थी लेकिन अब मेरी इतनी उम्र हो गयी है कि इसमें भाग ले पाउं.’ सारा ने कहा कि वह इस दौड़ में भाग लेने वाले 38000 धावकों में एक होगी.

यह पूछने पर कि उसने इस मैराथन के लिए किस तरह से अभ्यास किया सारा ने कहा, ‘मैं सप्ताह में तीन दिन टेनिस खेलती हूं और कुछ फिटनेस ट्रेनिंग के लिये क्लब जाती हूं. स्कूल की अन्य गतिविधियों के कारण मैं विशेष रूप से मैराथन के लिये अभ्यास नहीं कर पाई.’

Advertisement
Advertisement