मथुरा व अलीगढ़ के सीमावर्ती गांवों में किसानों द्वारा यमुना एक्सप्रेस वे परियोजना के लिए ली गई जमीन का नोएडा के बराबर मुआवजा मांगे जाने के लिए चलाए जा रहे धरने में अब राजनीतिक दल भी शामिल हो गए हैं.
धरने में भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह भी शामिल हुए. इस बीच मथुरा के गांवों में भी आज होने वाली किसान पंचायत को लेकर खासा जोश देखा जा रहा है. मथुरा के बाजना नोहझील व सुरीर क्षेत्र से ग्रामीण सैकड़ों की संख्या में धरनास्थल की ओर कूचकर रहे हैं. पिछले दिन से दोनों जनपदों के प्रभावित इलाकों के बाजार बंद हैं.
गौरतलब है कि करीब डेढ़ दो हजार किसानों ने टप्पल क्षेत्र के जिरकपुर से इतर नोहझील थाना क्षेत्र में किसान नेता रामबाबू सिंह कटैलिया के गांव कटैलिया बाघई के मध्य डेरा डाल दिया है और यह मांग की है कि जब तक उनके आंदोलन के मुखिया व अन्य साथियों को ससम्मान छोड़ा नहीं जाता तब तक वे वहां से नहीं हटेंगे.
क्षेत्र में कानून व्यवस्था पूरी तरह तितर बितर हो चुकी है. आम ग्रामीण एक्सप्रेस वे के निर्माण में लगी वस्तु लूटकर अपने घर ले जा रहे हैं.