रक्षा मंत्री एके एंटनी ने कहा है कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव में कमी आई है, लेकिन स्थिति अभी सामान्य नहीं हुई है और यह पाकिस्तान की कार्रवाई पर निर्भर करती है.
एंटनी ने कहा कि भारत युद्ध उन्मादी देश नहीं है और स्थिति सामान्य प्रक्रिया में थोड़ा समय लगेगा. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि स्थिति सामान्य होना पूरी तरह विश्वास बहाली के उपायों और मुख्य रूप से पाकिस्तान की कार्रवाई पर निर्भर करता है.
रक्षा मंत्री ने कहा कि दोनों देशों के रक्षा अधिकारियों के बीच टेलीफोन पर हुई चर्चाओं के बाद सीमा पर तनाव में कमी आई है. बहरहाल, स्थिति सामान्य नहीं हुई है.
उन्होंने कहा कि मैं स्थिति को सामान्य बनाने को लेकर कोई समयसीमा नहीं बता सकता, लेकिन यह पाकिस्तान के रुख और कार्रवाइयों पर निर्भर करता है. पिछले दिनों संघर्ष विराम के उल्लंघन के कारण नियंत्रण रेखा पर तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी. पाकिस्तानी सैनिकों ने भारत के दो जवानों की निर्मम हत्या कर दी थी.