भारत में एक और 26/11 की साजिश रची गई थी. 26 सितंबर को सांबा के सेना कैंप में हुए हमले के बाद ये खुलासा हुआ है. आतंकियों ने एक बड़ी प्लानिंग कर रखी थी.
फौजी अफसरों और स्कूली बच्चों को बंधक बनाने की आतंकियों की साजिश थी. इसके लिए आतंकी बाकायदा मल्टीविटामिन और दो महीने से ज्यादा का ड्राइ फ्रूट्स लेकर आए थे. यही नहीं आतंकियों के पास लोहे की दो जंजीर और हथकड़ियां बरामद हुई हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इन आतंकियों के पास से चार चाकू भी मिले हैं, जिसे रिफाकत एंड कंपनी ने बनाया था. इन चाकुओं पर रेलवे रोड, वजीराबाद रोड पाकिस्तान का पता लिखा था.
तीनों आतंकियों ने एडीडास कंपनी द्वारा बनाए गए एक जैसे ही जूते पहने थे. इन जूतों पर मेड इन दुबई लिखा था.
तीनों आतंकियों को फिंगर प्रिंट और ब्लड सैंपल लेने के बाद इस्लामी रिवाज के साथ दफन कर दिया गया है. फिलहाल इन आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है. पर उनके पास से मिले ज्यादातार सामान पाकिस्तान के थे, जो इशारा करते हैं कि किस तरह से पड़ोसी मुल्क अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा.
गौरतलब है कि 26 सितंबर को पाकिस्तान से घुसपैठ कर भारत पहुंचे आतंकियों ने जम्मू एवं कश्मीर में एक पुलिस थाने और सैन्य शिविर पर खतरनाक हथियारों से हमला कर एक सैन्य अधिकारी सहित 12 लोगों की हत्या कर दी थी.