दक्षिणी कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल क्षेत्र में आंतकियों से साथ शुक्रवार को हुई एक मुठभेड़ में सेना के तीन जवान शहीद हो गए.
सेना के प्रवक्ता ने बताया कि श्रीनगर से 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पुलवामा के त्राल क्षेत्र के बुचू गांव में आंतकियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर सैनिकों ने वहां आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया था.
प्रवक्ता ने बताया कि सैनिक जब गांव की घेराबंदी कर रहे थे, उसी समय पास के जंगल के छुपे आतंकियों ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दी, जिससे तीन जवानों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि अतिरिक्त सुरक्षा बलों को क्षेत्र के लिए रवाना कर दिया गया है और आतंकियों की धरपकड़ के लिए वहां तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
इस अभियान से जुड़ी ज्यादा जानकारी फिलहाल नहीं मिल पायी है. ऐसी कुछ अपुष्ट खबरें भी आ रही है कि मारे गए जवानों के राइफल लेकर सभी आतंकी मौके से भाग निकले हैं.
इससे पहले गुरुवार को जम्मू कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने श्रीनगर के फतेह कडाल में हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी हिलाल मौलवी को मार गिराया था. इस मुठभेड़ में तीन पुलिसवाले भी घायल हो गए थे.
पुलिस को खबर मिली थी लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी श्रीनगर के फतेह कदाल इलाके में छुपा हुआ है. एसओजी की टीम ने उस ठिकाने को घेर लिया. आतंकवादी ने फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई में आतंकवादी को ढेर कर दिया गया.
पुलिस ने आतंकियों के पास से एके रायफल और गोली-बारूद बरामद किया था. 2010 के बाद श्रीनगर में यह पहला एनकाउंटर था.