scorecardresearch
 

टेरर फंडिंग केस में अब शब्बीर शाह का करीबी असलम वानी चढ़ा ED के हत्थे

दरअसल ईडी ने टेरर फंडिंग केस में बीते दिनों शब्बीर शाह सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद अब वानी उनके हत्थे चढ़ा है. वानी और शाह दोनों पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले के तहत केस दर्ज है.   

Advertisement
X
टेरर फंडिंग केस में शब्बीर शाह भी पुलिस की गिरफ्त में
टेरर फंडिंग केस में शब्बीर शाह भी पुलिस की गिरफ्त में

Advertisement

जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता शब्बीर शाह के करीबी असलम वानी को प्रवर्तन निदेशालय ने श्रीनगर से गिरफ्तार किया है. टेरर फंडिंग से जुड़े होने के शक में गिरफ्तार असलम को ED को अब पूछताछ के लिए दिल्ली ला रही है.

दरअसल ईडी ने टेरर फंडिंग केस में बीते दिनों शब्बीर शाह सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद अब वानी उनके हत्थे चढ़ा है. वानी और शाह दोनों पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले के तहत केस दर्ज है.    

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 2005 में भी असलम वानी को गिरफ्तार किया था और वह इन दिनों जमानत पर था. पुलिस ने तब असलम के पास से शब्बीर शाह के लिए पाकिस्तान से हवाला के जरिये करीब 60 लाख रुपये भी बरामद किए थे. असलम ने पूछताछ में खुलासा किया था कि वह शब्बीर शाह और जैश-ए-मोहम्मद के लिए काम करता था. उसने यह भी बताया था की उसने सीमा पार से हवाला के जरिये आए 2 करोड़ रुपये शब्बीर को पहुंचाए.

Advertisement

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, तब सरकार शब्बीर शाह पर सॉफ्ट थी और इस वजह से अलगाववादी शब्बीर शाह को पूछताछ के लिए 161 नोटिस दिया गया, लेकिन कोई पूछताछ नहीं हुई.

आपको बता दें सीमा पार से टेरर फंडिंग के आज तक के 'ऑपरेशन हुर्रियत' के बाद मामले की जांच कर रही एनआईए ने 24 जुलाई को कश्मीर और दिल्ली से 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इनमें अलताफ अहमद शाह, फंटूश गिलानी , अयाज अकबर खांडे, राजा मेहराजुद्दीन कलवल, पीर सैफुल्ला, आफताब हिलाली शाह, नईम खान और फारूक अहमद डार उर्फ बिट्टा कराटे शामिल है.

गौरतलब है कि ऑपरेशन हुर्रियत में हुर्रियत के कई नेताओं ने कबूल किया था कि उन्हें पाकिस्तान से फंड मिलता है ताकि घाटी में अशांति का माहौल बनाए रखा जा सके. इस खुलासे के बाद NIA ने अलगाववादी नेता नईम खान और बिट्टा कराटे के वॉइस और राइटिंग सैंपल लिए हैं.

 

Advertisement
Advertisement