scorecardresearch
 

'टेरर फंडिंग' में हो सकती है गिलानी से पूछताछ, NIA के जांच अधिकारियों को जान का खतरा

कश्मीर में 'आतंकी फंडिंग' की जांच कर रहे अधिकारियों को सावधान रहने की हिदायत दी है. वहीं फंडिंग में हुर्रियत नेता सैय्यद अली शाह गिलानी के लिंक सीधे तौर पर जुड़ते नजर आ रहे हैं. सूत्रों का दावा है कि जल्द ही गिलानी से पूछताछ की जा सकती है.

Advertisement
X
सैय्यद अली शाह गिलानी
सैय्यद अली शाह गिलानी

कश्मीर में 'आतंकी फंडिंग' की जांच कर रहे अधिकारियों को सावधान रहने की हिदायत दी गई है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने इस मामले की जांच कर रहे अपने अधिकारियों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं. वहीं पूछताछ के आधार पर फंडिंग में हुर्रियत नेता सैय्यद अली शाह गिलानी के लिंक सीधे तौर पर जुड़ते नजर आ रहे हैं. सूत्रों का दावा है कि जल्द ही गिलानी को दिल्ली बुलाकर पूछताछ की जा सकती है.

दरअसल, आजतक/इंडिया टुडे के स्टिंग ऑपरेशन में खुलासा हुआ था कि पाकिस्तान से कश्मीर में आतंक को बढ़ावा देने के लिए फंडिंग की जा रही है. इसमें कई अलगाववादी नेताओं के नाम सामने आए थे. जिसके बाद एनआईए ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है. एनआईए ने इस संबंध में तीन अलगाववादी नेताओं से पूछताछ भी की है. जिसके बाद हुर्रियत समेत तमाम अलगाववादी नेता बैकफुट पर हैं.

एनआईए को जानकारी मिली है कि इस मामले की जांच कर रहे अधिकारियों को निशाना बनाया जा सकता है. ऐसे अधिकारियों की जान को खतरा है. सूचना के बाद एनआईए ने अपने अधिकारियों को नोटिस जारी कर सावधान बरतने के निर्देश दिए हैं. साथ ही पहचना सीक्रेट रखने की हिदायत दी है. सूत्रों के मुताबिक ऊधमपुर, पठानकोट और उरी जैसे बड़े आतंकी हमलों की जांच में शामिल NIA अधिकारियों को भी आतंकी निशाना बना सकते हैं.

गिलानी से हो सकती है पूछताछ
वहीं दूसरी तरफ NIA की पूछताछ में हुर्रियत नेताओं के खिलाफ क्रॉस बॉर्डर फंडिंग के सूबत मिले हैं. पूछताछ के दौरान NIA के अधिकारियों को हुर्रियत नेताओं के विदेशो में हवाला लिंक के सबूत मिले हैं. NIA टेरर फंडिंग और हवाला फंडिंग की जांच करने के लिए NIA अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) और फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट (FIU) के अधिकारियों की मदद ले रही है. सूत्रों के मुताबिक FIU की मदद से बैंको के जरिये हुर्रियत नेताओं द्वारा पैसे के हेर-फेर की तहकीकात की जा रही है. साथ ही ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि पत्थरबाजों तक ये पैसा कैसे पहुंचाया जाता है.

NIA सूत्रों ने आजतक को बताया है कि हुर्रियत नेताओं और क्रॉस बॉर्डर ट्रेड में जांच के लिए एसपी लेवल के 8 अधिकारी, डीआईडी लेवल के तीन और आईजी लेवल के 2 अधिकारी मामले की जांच में जुटे हुए हैं. पूछताछ में पाक फंडिंग के लिंक सीधे तौर पर हुर्रियत नेता सैय्यद अली शाह गिलानी से मिलते दिख रहे हैं. ऐसे में NIA जल्द ही गिलानी को दिल्ली बुलाकर पूछताछ कर सकती है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement