आतंक का आका पाकिस्तान और उसकी खुफिया एजेंसी आईएसआई जम्मू कश्मीर मे आतंकियों के खिलाफ चल रहे अभियान को लेकर बौखलाहट में है. यही वजह है कि पाकिस्तान ने कश्मीर घाटी में मौजूद आतंकियों से बातचीत करने और उनको निर्देश देने के लिए पाक अधिकृत कश्मीर से सेटेलाइट फोन का इस्तेमाल कर रहा है.
सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी सेना और आईएसआई की सैटेलाइट फोन से घाटी में मौजूद आतंकियों का ब्रेनवाश करने में जुटे हैं. सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान की तरफ से इन सैटेलाइट फोन का इस्तेमाल लॉन्चिंग पैड पर मौजूद आतंकियों की घुसपैठ कराने के लिए भी कर रहा है. सुरक्षा एजेंसियों ने हाल ही में पाक अधिकृत कश्मीर से प्रयोग हो रहे सेटेलाइट फोन की लोकेशन को इंटरसेप्ट किया है. सूत्रों के मुताबिक ये ऐसी लोकेशन हैं जहां पाकिस्तान ने आतंकियों के लॉन्च पैड बना रखे हैं. जहां से आतंकी घुसपैठ और उनके घाटी में मौजूद हैंडलर्स को सेटेलाइट फोन के जरिए नापाक निर्देश दिए जा रहे हैं.
सूत्रों से यह जानकारी भी हाथ लगी है कि पाक अधिकृत कश्मीर में जम्मू कश्मीर के राजौरी के सामने पाक ISI निर्देशित सेटेलाइट फोन की लोकेशन को ट्रेस किया गया है. राजौरी के अलावा 6 और जगहों पर PoK से सेटेलाइट फोन की लोकेशन को आतंकियों को निर्देशित करने के सुराग मिले हैं. खुफिया सूत्रों के मुताबिक पीओके के शारदी और जम्मू कश्मीर के उत्तरी तंगधार के सामने भी पाक के सेटेलाइट फोन के जरिए आतंक को बढ़ावा देने की जानकारी मिली है.
सूत्रों ने ये भी जानकारी दी है कि पाकिस्तान इस तरीके के सेटेलाइट फोन के जरिए इनक्रिप्टेड सूचनाओं को आतंकियों तक पहुंचता है जिससे ये आतंकी अपने दिए हुए टास्क अंजाम दे सकें.
घाटी में इस सयम तकरीबन 325 आतंकी मौजूद हैं, हालांकि इस साल अब तक 210 से ज्यादा आतंकियों को सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन ऑल ऑउट में ढेर किया है. यही वजह है वह अब घाटी में मौजूद आतंकियों को सेटेलाइट फोन का इस्तेमाल कर उनको निर्देशित करने की कोशिश में जुटा हुआ है.
एक जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने इन सर्दियों में भी बड़ी घुसपैठ कराने का एक अलग तरीके का प्लान तैयार किया है. पाकिस्तानी सेना और आईएसआई ने आतंकियों के लिए खास तरीके की ड्रेस खरीदी है, जो सर्दियों में भी आतंकवादियों को बर्फीले रास्तों से आने में मदद करेगी.
गौरतलब है कि घाटी में इस समय सक्रिय 325 आतंकियों में 215 स्थानीय आतंकी और 110 पाकिस्तानी आतंकी हैं. 'आजतक' के पास मौजूद घाटी में आतंकियों की लिस्ट के मुताबिक इस समय लश्कर के 148 विदेशी और लोकल आतंकी मौजूद हैं, वहीँ दूसरे नंबर पर हिज्बुल के लोकल और पाकिस्तानी आतंकी शामिल हैं, जिनकी संख्या 117 है. जबकि जैश के 40 आतंकी इस समय घाटी में मौजूद हैं.