पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार चाहे जितने दावे कर ले पर हकीकत यह है कि लगातार आतंकी घटनाएं बढ़ रही हैं, आतंकी लगातार रक्षा संस्थानों को अपना निशाना बना रहे हैं. ऐसे में सरकार को सोचना होगा कि उसकी जम्मू-कश्मीर को लेकर क्या नीति है. जहां तक पाकिस्तान का सवाल है, तो पाकिस्तान लगातार सरहद पार से आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है और भारत उसको एक कड़ा संदेश नहीं दे पाया है.
जल्द होगा अध्यक्ष पद पर राहुल गांधी का चयन
कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह ने कहा कि राहुल गांधी बहुत जल्द पार्टी के अध्यक्ष के तौर पर चुने जाएंगे. लगातार तमाम राज्यों के कांग्रेस संगठन राहुल गांधी को अपना अध्यक्ष चुनने का प्रस्ताव भेज रहे हैं. जल्दी ही हमारी चुनावी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. जहां तक सोनिया गांधी का सवाल है तो इतिहास उनको हमेशा स्वर्णाक्षरों में याद रखेगा. उनका योगदान पार्टी के लिए अहम है.
कांग्रस नेता अजय कुमार ने कहा कि जहां तक राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने की बात है तो यह दो व्यक्तियों के बीच की नहीं, बल्कि विचारधाराओं की लड़ाई है. राहुल गांधी लगातार सरकार की विफल नीतियों को एक्सपोज़ करने में लगे हैं. जाहिर है कि यह मोदी सरकार को खटक रहा है.
प्रणब मुखर्जी के बयान पर अजय कुमार ने कहा कि उन्होंने जो भी कहा कि वह कहीं न कहीं, किसी हद तक सही है. उनके बयान से यह मतलब नहीं निकालना चाहिए कि कांग्रेस पार्टी हिंदुओं के खिलाफ थी. उन्होंने अपनी बात कही है. उनकी यह बात सही है कि त्योहारों के समय किसी भी धर्म गुरु पर कड़ी कार्रवाई के लिए कोई ठोस आधार होने चाहिए.