पूर्व गृह मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे ने देश में आतंकी घटनाओं के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है. बुधवार को पठानकोट हमले का जिक्र करते हुए कहा कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी के सत्ता में आते ही देश में आंतकवादी हमले बढ़ जाते हैं.
Jab bhi iss desh mein BJP ka raaj aata hai tab aatankwad ko bahut mauka milta hai- Sushil Kumar Shinde, Former HM pic.twitter.com/ZA8nIvlAJv
— ANI (@ANI_news) February 3, 2016
शिंदे ने कहा, 'जब भी देश में बीजेपी का राज आता है, आतंकवाद को बहुत मौका मिलता है.' उन्होंने कहा कि बीजेपी के राज में आतंकवादियों को भरपूर मौका मिलता है. प्रधानमंत्री के पाकिस्तान दौरे के कुछ ही दिन बाद पठानकोट में हमला हो गया.
बीजेपी याद दिलाया मुंबई हमला
कांग्रेस नेता के बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी ने उन्हें मुंबई हमलों की याद दिलाई और नाकाम गृह मंत्री करार दिया. गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू ने कहा, 'बीजेपी पर ऐसा आरोप लगाने से पहले शिंदे को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. गृह मंत्री रहते हुए वह किस तरह नाकाम हुए थे.'
Shinde ji should ask himself how big a failure he was as Home Minister: Kiren Rijiju (MoS, Home) pic.twitter.com/Lkda6CHaCA
— ANI (@ANI_news) February 3, 2016
'मांफी मांगे कांग्रेस'
वहीं, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शिंदे के बयान को गैरजिम्मेदाराना बताया और कांग्रेस से माफी मांगने को कहा. नकवी ने कहा, 'यह ऐसे व्यक्ति का बहुत ही गैर-जिम्मेदाराना बयान है जो देश का गृह मंत्री रह चुका है. कांग्रेस को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए.'
This is a very irresponsible comment from a person who has been an HM. Congress must apologize-MA Naqvi,Union Minister on Sushil Shinde
— ANI (@ANI_news) February 3, 2016